दिल्ली के एक क्लब से चार लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. आरोप है कि ये लोग डेटिंग ऐप्स पर फ़र्ज़ी प्रोफ़ाइल बनाते थे (Fake Dating Profiles). इनमें खुद को महिलाओं के रूप में पेश करते थे, अजनबियों से बातचीत करते थे और फिर उन्हें महंगे क्लब में डेट के लिए बुलाते थे. यह सब कथित तौर पर क्लब की तरफ़ से रची गई साज़िश के तहत होता था, क्योंकि इससे क्लब की कमाई काफ़ी बढ़ जाती थी.
डेटिंग ऐप्स पर महिलाओं की फर्जी प्रोफाइल, क्लब बुलाकर कराते थे दम भर खर्चा, पुलिस के हत्थे चढ़े 4 आरोपी
Delhi Club Fake Dating Profile: आरोप है कि आरोपी अधिक भुगतान करने में सक्षम ग्राहकों को फंसाते थे और उनसे ठगी करने में क्लब की मदद करते थे. पुलिस ने बताया कि इस काम के लिए आरोपियों को हर रात के लिए 3,000 रुपये कमीशन दिया जाता था.
.webp?width=360)
आरोपियों की पहचान राजेंद्र (30), कुलदीप (39), आशीष (21) और दीपक (24) के रूप में हुई है. आरोप है कि चारों अधिक भुगतान करने में सक्षम ग्राहकों को फंसाते थे और उनसे ठगी करने में क्लब की मदद करते थे. इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि इस काम के लिए आरोपियों को हर रात के लिए 3,000 रुपये कमीशन दिया जाता था.
कैसे करते थे ठगी?पुलिस अधिकारियों का कहना है कि टिंडर और बंबल जैसे डेटिंग ऐप्स पर फ़र्ज़ी प्रोफ़ाइल बनाई जाती थीं, जिनमें महिलाओं की तस्वीरें लगाई जाती थीं. फिर टारगेट किए गए व्यक्ति की डेट के रूप में इन्हें पेश किया जाता था. जब शिकार क्लब पहुंच जाता था, तो ‘महिला’ उसे महंगे ड्रिंक्स और फूड ऑर्डर करने के लिए कहती थीं.
इसके बाद वह ‘महिला’ क्लब के मैनेजमेंट के साथ मिलकर बढ़े हुए बिल बनवाती थी और व्यक्ति को भारी रकम चुकाने के लिए मजबूर किया जाता था. मामले में सफलता तब मिली जब शाहदरा की स्पेशल टास्क फ़ोर्स टीम के सब-इंस्पेक्टर अजय तोमर को एक मुखबिर ने इसकी जानकारी दी. उसने बताया कि एक आरोपी को कड़कड़डूमा के एक क्लब में नौकरी मिली है.
इसके बाद, 9 मार्च की दोपहर करीब तीन बजे पुलिस की एक टीम मुखबिर के साथ क्लब में पहुंची. भीड़ में घुलने-मिलने के लिए उन्होंने सादे कपड़े पहन रखे थे. मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित क्लब के एंट्री गेट के बाहर चार लोग खड़े थे. मुखबिर ने इन लोगों की तरफ़ इशारा किया, जिसके बाद आरोपियों को मौके पर ही गिरफ़्तार कर लिया गया और उनके मोबाइल फ़ोन ज़ब्त कर लिए गए.
ये भी पढ़ें- 'शाह और नड्डा' के नाम पर कॉल कर मांगे 4 करोड़, विधायकों संग ठगी!
DCP (शाहदरा) प्रशांत गौतम ने बताया कि आगे की क़ानूनी कार्यवाही की जा रही है. आनंद विहार पुलिस स्टेशन में BNS की धारा 318(4)/3(5) के तहत FIR दर्ज की गई है. यह धारा धोखाधड़ी और बेईमानी से संपत्ति हासिल करने से जुड़ी है. FIR के मुताबिक, आरोपियों के मोबाइल फोन में कई डेटिंग ऐप मौजूद थे, जिनमें चारों आरोपी फ़र्ज़ी प्रोफ़ाइल का इस्तेमाल कर रहे थे.
एक पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि अन्य क्लबों के साथ उनकी संलिप्तता की भी जांच की जा रही है.
वीडियो: डेटिंग, बंबल, Oyo फिर रेप का आरोप, हाई कोर्ट ने क्या कह कर जमानत दे दी?