The Lallantop

मुंबई: मुस्लिम फेरीवाले को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, 9 BJP कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज

इस मामले में हुई शिकायत में कहा गया है कि BJP नेता अक्षता तेंदुलकर और उनके आठ साथी दादर मार्केट इलाक़े में पहुंचे. फिर कथित तौर पर फेरीवालों से पूछा कि क्या वो मुसलमान हैं. इसके बाद मारपीट शुरू हुई.

Advertisement
post-main-image
9 BJP कार्यकर्ताओं के ख़िलाफ़ मामला दर्ज. (फ़ोटो - PTI)

मुंबई पुलिस ने नौ BJP कार्यकर्ताओं के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है. आरोप है कि इन लोगों ने मुस्लिम फेरीवालों के साथ दुर्व्यवहार किया और मारपीट की. शिकायत में माहिम विधानसभा की अध्यक्ष अक्षता तेंदुलकर का नाम भी शामिल है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आरोप ये भी है कि मुस्लिम फेरीवाले जब वहां से भागने लगे, तो उनका पीछा करके उन्हें पीटा गया है. स्थानीय फेरीवाले सौरभ मिश्रा ने इसे लेकर शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. सौरभ मिश्रा ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके साथ काम करने वाले मुस्लिम कर्मचारियों पर हमला किया गया है.

इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक़, घटना गुरुवार, 24 अप्रैल की शाम को हुई. शिकायत में कहा गया है कि अक्षता तेंदुलकर और उनके आठ साथी रंगोली स्टोर के सामने दादर मार्केट इलाक़े में पहुंचे. फिर कथित तौर पर फेरीवालों से पूछा कि क्या वो मुसलमान हैं.

Advertisement

सौरभ मिश्रा ने अपनी शिकायत में दावा किया,

उन्होंने मेरे कार्यकर्ता सोफियान शाहिद अली से उसका नाम पूछा और फिर उसके साथ दुर्व्यवहार किया और मारपीट की. जब सोफियान वहां से भाग गया, तो उन्होंने उसका पीछा किया और फिर से उसके साथ मारपीट की.

DCP जोन 5 गणेश गावड़े ने बताया कि नौ आरोपियों के खिलाफ शिवाजी पार्क थाने में मामला दर्ज किया गया है. ये मामला भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 189(2), 191(2), 115(2), 351(2), 352 और 37(1) 135 MP एक्ट के तहत दर्ज हुआ है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- निशिकांत दुबे के सुप्रीम कोर्ट वाले बयान से BJP ने किया किनारा

इस बीच, एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए अक्षता तेंदुलकर ने दावा किया कि उन्होंने उन बांग्लादेशी नागरिकों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की है, जो फ़र्ज़ी दस्तावेजों के आधार पर भारत में रह रहे हैं. 

उन्होंने कहा कि पुलिस से शिकायत की गई है कि बांग्लादेश से आए कई अवैध अप्रवासी इलाक़े में फल और सब्जियां बेच रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई. इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक़, अक्षता तेंदुलकर ने बताया,

हम और स्थानीय निवासी इस मामले से नाराज़ थे. स्थानीय निवासी हमसे पूछ रहे थे कि BMC और पुलिस क्या कर रही है? 24 अप्रैल को हम ये देखने के लिए दौरे पर गए थे कि सभी मुस्लिम लोग कहां काम करते हैं और उनका क्या (समाधान) किया जा सकता है.

पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच चल रही है.

वीडियो: मुंबई के एक शख्स ने पत्नी पर आरोप लगाकर जान दे दी

Advertisement