The Lallantop

चैन की नींद सो रहे थे लोग, घर में घुस आया खतरनाक मगरमच्छ, फिर जो हुआ जानकर चौंक जाएंगे

काफी देर की कोशिशों के बाद रेस्क्यू टीम मगरमच्छ को पकड़ने में कामयाब रही. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. वनाधिकारी ने बताया कि मगरमच्छ का रेस्क्यू करने के बाद सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया है. पूरे अभियान के दौरान किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.

Advertisement
post-main-image
अचानक रात में घर में घुस गया था मगरमच्छ. (वीडियो ग्रैब)
author-image
अमितेश त्रिपाठी

सोशल मीडिया स्क्रोल करते होंगे तो आपने एक मीम ज़रूर देखा होगा. मीम में अचानक घर का गेट खुलता है तो अंदर कोई शेर या मगरमच्छ जैसा खतरनाक जानवर बैठा होता. यह देखकर व्यक्ति धप्प से गेट बंद कर देता है. लेकिन उत्तर प्रदेश में ऐसा सचमुच हुआ है. यहां एक मगरमच्छ ने आधी रात को एक घर में दस्तक दे दी (Crocodile In Home). घरवालों ने जैसे ही गेट खोला तो वे हैरान रह गए. बाद में मगरमच्छ को गांव के ही लोगों ने मिलकर रेस्क्यू किया.

Advertisement

आजतक के इनपुट के मुताबिक, मामला उत्तर प्रदेश के महाराजगंज का है. यहां के दर्शल निचलौल थाना इलाके के बहरौली गांव में पारस गुप्ता का परिवार रहता है. 31 मई की रात सब खाना खाने के बाद सोने चले गए थे. इस बीच एक एक मगरमच्छ गांव के पोखर से निकल उनके घर में घुस गया.

यह भी पढ़ेंः 'जिंदा मगरमच्छ' को कंधे पर उठा चल पड़ा नदी की ओर, हमीरपुर के इस 'बाहुबली' का वीडियो वायरल है

Advertisement

घर में आने के बाद मगरमच्छ मेन गेट के पास बैठ गया. बैठे-बैठे वह कुछ-कुछ हरकत कर रहा था. जब घरवालों को आहट लगी तो वे जाग गए. लाइट खोलकर सामने का नज़ारा देखा तो हैरान रह गए. घर में चीख-पुकार मचने लगी. पारस के परिवार की चीखें सुनने के बाद आसपास के भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए.

इस दौरान गांव का ही रहने वाला युवक जितेंद्र ने हिम्मत जुटाकर लोगों की मदद से मगरमच्छ को रेस्क्यू किया. काफी देर की कोशिशों के बाद वे मगरमच्छ को पकड़ने में कामयाब रहे. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

मधवलिया रेंज के वनाधिकारी अजित कुमार ने बताया कि मगरमच्छ का रेस्क्यू करने के बाद उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया है. पूरे अभियान के दौरान किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः दस हजार बच्चों का बाप है दुनिया का सबसे उम्रदराज मगरमच्छ हेनरी!

यह कोई पहला मामला नहीं है. कुछ हफ्ते पहले यूपी के ही सोनभद्र में मगमच्छ अचानक एक किसान के घर में घुस गया था. उसे देखकर लोग डर गए थे. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला. इसके बाद पुलिस ने वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया. कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ा गया. बाद में वन विभाग की टीम उसे अपने साथ ले गई. 

वीडियो: पिटाई होने के बाद पटना के PMCH से मनीष कश्यप ने बिहार सरकार से क्या कहा?

Advertisement