The Lallantop

महाराष्ट्र में बीजेपी और कांग्रेस को साथ लाने वालों का गेम ओवर हो गया!

महाराष्ट्र कांग्रेस के उपाध्यक्ष गणेश पाटिल ने एक चिट्ठी जारी कर अंबरनाथ की ब्लॉक कमेटी को भंग करने और इसके अध्यक्ष प्रदीप पाटिल को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित करने की जानकारी दी है.

Advertisement
post-main-image
महाराष्ट्र के अंबरनाथ में बीजेपी और कांग्रेस का गठबंधन हो गया था. (इंडिया टुडे, फाइल फोटो)

महाराष्ट्र (Maharashtra BJP Congress Alliance) की अंबरनाथ नगर परिषद में बीजेपी से गठबंधन करने को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस ने सख्त एक्शन लिया है. पार्टी ने ब्लॉक कमेटी अध्यक्ष समेत बीजेपी से गठबंधन करने वाले सभी 12 निर्वाचित पार्षदों (Municipal Corporators) को निलंबित कर दिया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

महाराष्ट्र कांग्रेस के उपाध्यक्ष गणेश पाटिल ने एक चिट्ठी जारी कर अंबरनाथ की ब्लॉक कमेटी को भंग करने और इसके अध्यक्ष प्रदीप पाटिल को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित करने की जानकारी दी है. उन्होंने अंबरनाथ ब्लॉक अध्यक्ष को चिट्ठी में लिखा,

हमने कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़ा और 12 सीटें जीतीं. लेकिन प्रदेश नेतृत्व या पार्टी के स्टेट ऑफिस को बिना बताए आपने बीजेपी के साथ गठबंधन कर लिया. और यह बात हमें मीडिया सोर्स से पता चली है. यह अच्छी बात नहीं है. इसलिए महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्द्धन सपकाल के निर्देश के मुताबिक आपको पार्टी से सस्पेंड किया जा रहा है.

Advertisement

कांग्रेस हाईकमान ने अंबरनाथ के निर्वाचित पार्षद और ब्लॉक अध्यक्ष के इस कदम को पार्टी की घोषित नीति और विचारधारा के खुलेआम उल्लंघन के तौर पर देखा है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस नेतृत्व ने पहले ही ये स्पष्ट कर दिया था कि बीजेपी के साथ किसी भी स्तर पर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष गठबंधन अस्वीकार्य है. इसीलिए स्थानीय कांग्रेस इकाई द्वारा बीजेपी के साथ सियासी गठजोड़ को अनुशासनहीनता और पार्टी लाइन के खिलाफ कदम माना गया है.

कांग्रेस और बीजेपी के बीच गठबंधन

महाराष्ट्र में हाल में नगर परिषद के चुनाव हुए हैं. इन्हीं चुनावों में ठाणे जिले के अंबरनाथ नगर परिषद में एक बेहद चौंकाने वाला राजनीतिक गठबंधन देखने को मिला. यहां बीजेपी और कांग्रेस के निर्वाचित पार्षदों ने मिलकर नगरअध्यक्ष के पद पर कब्जा कर लिया. कांग्रेस और एनसीपी के पार्षदों के समर्थन से बीजेपी की प्रत्याशी तेजश्री करंजुले ने नगरअध्यक्ष के पद पर जीत हासिल की. हैरत की बात रही कि उन्होंने महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना (शिंदे गुट) के प्रत्याशी को हराकर ये जीत हासिल की. 

वीडियो: महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव के पहले बीजेपी ने अकेले कितनी सीटें हासिल की?

Advertisement

Advertisement