कांग्रेस ने एथनॉल पॉलिसी को लेकर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी पर निशाना साधा है. AICC मीडिया और पब्लिसिटी विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने कहा कि गडकरी नीति बना रहे हैं और उनके बेटे उससे पैसे कमा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि परिवहन मंत्री ने 2018 में पांच एथनॉल प्लांट तैयार करने का वादा किया था, लेकिन ये सेंटर अब तक तैयार नहीं हो पाए हैं.
'पिता पॉलिसी बना रहे, उनसे बेटे पैसे', एथनॉल को लेकर गडकरी पर कांग्रेस का हमला
Congress ने Ethanol को लेकर Nitin Gadkari को घेरा है. पार्टी नेता पवन खेड़ा ने दावा किया कि नितिन गडकरी के दोनों बेटों की कंपनियां इथनॉल प्रोड्यूस करती हैं. और उनके बेटे निखिल की कंपनी का रेवेन्यू जून, 2024 में 18 करोड़ से बढ़कर जून, 2025 में 723 करोड़ हो गया.
.webp?width=360)

पवन खेड़ा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि नितिन गडकरी एथनॉल पॉलिसी बना रहे हैं. और उनके दोनों बेटे उन नीतियों के आधार पर पैसा बना रहे हैं. उन्होंने कहा,
नितिन गडकरी के दोनों बेटों निखिल गडकरी और सारंग गडकरी की कंपनियां - Cian Agro Industries & Infrastructure Ltd और Manas Agro Industries And Infrastructure Ltd एथनॉल प्रोड्यूस करती हैं. निखिल गडकरी की कंपनी Cian Agro का रेवेन्यू जून,2024 में 18 करोड़ था, जोकि जून में बढ़कर 723 करोड़ हो गया. इस कंपनी के शेयर की कीमत जनवरी, 2025 में 37 रुपए थी, जो कि अब बढ़कर 638 रुपए हो गई है. यानी इनकी कीमतों में 2184 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.
कांग्रेस नेता खेड़ा ने दावा किया कि पिछले 11 साल के इतिहास में कोई भी स्कीम समय से पूरी नहीं हुई, लेकिन 2025 की समयसीमा से पहले देश ने 20 प्रतिशत एथनॉल मिश्रण का टारगेट हासिल कर लिया.
पवन खेड़ा ने आरोप लगाया कि एथनॉल की वजह से गाड़ियों के इंजन डैमेज हो रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों को इसका कोई फायदा नहीं मिल रहा है. उल्टा एथनॉल बनाने के लिए उनसे सस्ती कीमत में गन्ना और अनाज लिया जा रहा है.
पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कच्चे तेल को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश को बताया गया कि रूस से कच्चा तेल आ रहा है. लेकिन जब रूस से सस्ता कच्चा तेल आया तो वहां से मोदी जी के दोस्त की रिफाइनरी में गया. उन्होंने सरकार की एथनॉल पॉलिसी पर सवाल उठाते हुए कहा कि देश को बताया गया कि एथनॉल से माइलेज अच्छा होगा लेकिन नीति आयोग के आंकड़ों के मुताबिक माइलेज में 6 प्रतिशत की गिरावट हुई है.
वीडियो: नितिन गडकरी ने अरविंद केजरीवाल, मोदी सरकार पर क्या कह दिया?