The Lallantop

‘छाती में गोली मारी जाएगी’, बीजेपी पैनलिस्ट के विवादित बयान पर केसी वेणुगोपाल का अमित शाह को पत्र

Home Minister Amit Shah को लिखे लेटर में KC Venugopal ने कहा कि 'राहुल गांधी को छाती में गोली मारने' वाला बयान उनके खिलाफ हिंसा को 'normalize' करने जैसा है.

Advertisement
post-main-image
कांग्रेस ने राहुल गांधी पर दिए गए विवादित बयान पर अमित शाह को चिट्ठी लिखी है (PHOTO- INC/PTI)

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal letter to Amit Shah) ने गृहमंत्री अमित शाह को एक चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता प्रिंटू महादेव (BJP Panelist Printu Mahadev) द्वारा राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर विवादित टिप्पणी का जिक्र है. भाजपा प्रवक्ता लद्दाख में हुई हिंसा (Ladakh Violence) पर एक निजी चैनल पर टीवी डिबेट में बहस कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने कह दिया कि 'राहुल गांधी को छाती में गोली मारी जाएगी.' भाजपा प्रवक्ता के इस बयान पर अब पूरी कांग्रेस पार्टी हमलावर है. इसी सिलसिले में एक चिट्ठी गृहमंत्री तक भी पहुंची है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

28 सितंबर को गृहमंत्री अमित शाह को लिखे गए लेटर में केसी वेणुगोपाल ने कहा कि भाजपा के पैनलिस्ट पर बीजेपी द्वारा त्वरित कार्रवाई न होना राहुल गांधी के खिलाफ हिंसा को सामान्य चीज की तरह प्रदर्शित करने जैसा है. साथ ही इसमें मिलीभगत की भी आशंका है. वेणुगोपाल ने कहा कि भाजपा प्रवक्ता का ये एक जघन्य काम है. उन्होंने कहा

हिंसा भड़काने की एक बेशर्मी भरी कार्रवाई में, महादेव ने खुलेआम घोषणा की कि 'राहुल गांधी के सीने में गोली मारी जाएगी.' यह न तो ज़बान फिसली है, न ही लापरवाही से कही गई अतिशयोक्ति. यह विपक्ष के नेता और भारत के अग्रणी राजनेताओं में से एक को एक सोची-समझी और खौफनाक मौत की धमकी है.

Advertisement

वेणुगोपाल आगे कहते हैं

सत्तारूढ़ दल के एक आधिकारिक प्रवक्ता द्वारा इस तरह के जहरीले शब्द कहे जाने से न केवल राहुल गांधी का जीवन तत्काल खतरे में पड़ता है, बल्कि संविधान, कानून के शासन और हर नागरिक को मिलने वाले बुनियादी सुरक्षा आश्वासन को भी कमजोर करता है, विपक्ष के नेता की तो बात ही छोड़ दें.

कांग्रेस नेता ने कहा कि राहुल गांधी की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने उनकी सुरक्षा को खतरे के संबंध में कई लेटर लिखे हैं. वेणुगोपाल ने कहा कि चौंकाने वाली बात यह है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखा गया ऐसा ही एक लेटर रहस्यमय परिस्थितियों में मीडिया में लीक हो गया, जिससे इसके पीछे की मंशा पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. वेणुगोपाल ने आरोप लगाया कि भाजपा के एक प्रवक्ता ने इतनी हिम्मत दिखाई कि वह खुलेआम जान से मारने की धमकी दे डाली, जिससे राहुल गांधी के खिलाफ हिंसा को जायज ठहराने के लिए रची जा रही एक बड़ी, भयावह साज़िश की बू आती है.

Advertisement

वीडियो: राहुल गांधी पर भड़के देवेंद्र फडणवीस, नेपाल में रहने की दी नसीहत

Advertisement