The Lallantop

पीएम मोदी बगल में ही थे, न्यूजीलैंड के पीएम ने टीम इंडिया पर मजाक कर दिया, वीडियो वायरल

सोमवार, 17 मार्च के रोज प्रधानमंत्री मोदी ने ‘रायसीना डायलॉग 2025’ के 10वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस वैश्विक सम्मेलन के मुख्य अतिथि न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन हैं. दोनों ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान लक्सन ने एक मजाक किया.

Advertisement
post-main-image
न्यूजीलैंड के PM क्रिस्टोफर लक्सन और भारत के PM नरेंद्र मोदी. (तस्वीर : सोशल मीडिया)

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में लक्सन, ICC चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-न्यूजीलैंड के बीच हुए मुकाबलों का मजाकिया लहजे में जिक्र करते हैं. ऐसा कर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माहौल को कुछ पलों के लिए हल्का कर दिया. पीएम मोदी भी अपने समकक्ष के मजाक पर हंसे बिना नहीं रह पाए. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

सोमवार, 17 मार्च के रोज प्रधानमंत्री मोदी ने ‘रायसीना डायलॉग 2025’ के 10वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस वैश्विक सम्मेलन के मुख्य अतिथि न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन हैं. दोनों ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान लक्सन ने मजाकिया अंदाज में कहा,

“मैं प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने हाल ही में दुबई में भारत द्वारा न्यूजीलैंड को हराए जाने के मुद्दे को नहीं उठाया. इसी तरह मैंने भी न्यूजीलैंड के भारत दौरे की जीत की बात को मेंशन नही किया. इसे ऐसे ही रहने देते हैं जिससे डिप्लोमैटिक विवाद से बचा जा सके.”

Advertisement

इस दौरान न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रॉस टेलर और अन्य कई राजनयिक मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें -वीडियो में अपने सास-ससुर को पीटती दिखी डॉक्टर, अब बुरा फंस गईं!

विदेश मंत्रालय 2016 से इस इवेंट का आयोजन करता आ रहा है. इसमें अलग-अलग देशों के प्रतिनिधियों के बीच कूटनीति और विदेश नीति की चर्चा होती है. रायसीना डायलॉग के बीच “5 Eyes” चर्चा में है. ये एक खुफिया गठबंधन है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूज़ीलैंड, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल हैं. ये देश आपस में खुफिया जानकारियों को लेकर सहयोग करते हैं.

Advertisement

NDTV में छपी खबर के मुताबिक, इनमें अमेरिका के डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस तुलसी गबार्ड, यूके के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर जोनाथन पॉवेल और न्यूजीलैंड के इंटेलिजेंस चीफ एंड्रयू हैम्पटन शामिल होंगे.

भारत-न्यूजीलैंड के बीच क्या हुआ?

हिंदू में छपी खबर के मुताबिक, भारत और न्यूजीलैंड ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए है. मीटिंग में दोनों देशों ने व्यापार, शिक्षा और कृषि जैसे प्रमुख क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर जोर दिया. साथ ही इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में शांति, स्थिरता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सहयोग जारी रखने की बात की.

वीडियो: Champions Trophy से पाकिस्तान को 700 करोड़ से ज्यादा का घाटा, खिलाड़ियों से होगी वसूली!

Advertisement