The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Karnataka Bengaluru Doctor Dr. Priyadarshini Accused of Harassing In-Laws

वीडियो में अपने सास-ससुर को पीटती दिखी डॉक्टर, अब बुरा फंस गईं!

हाल में डिवोर्स फाइल करने के बाद Dr. Priyadarshini अपने ससुराल गईं और वहां जाकर बुजुर्गों पर शारीरिक हमला किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement
Doctor Accused of Harassing In-Laws
डॉक्टर पर ससुराल वालों को प्रताड़ित करने का आरोप. (तस्वीर : इंडिया टुडे)
pic
सगाय राज
font-size
Small
Medium
Large
17 मार्च 2025 (Updated: 17 मार्च 2025, 07:14 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कर्नाटक की एक महिला डॉक्टर का एक वीडियो वायरल हुआ. वो कथित तौर पर अपने सास-ससुर से मारपीट करती नजर आ रही थीं. डॉक्टर का नाम डॉ. प्रियदर्शिनी बताया जा रहा है. वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने डॉक्टर की खूब आलोचना की. अब इस मामले में कर्नाटक मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ शो-कॉज नोटिस जारी किया है. इसके अलावा बेंगलुरु पुलिस ने भी मामला दर्ज कर लिया है.

डॉ. प्रियदर्शिनी बेंगलुरु मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (BMCRI) के विक्टोरिया हॉस्पिटल में इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर को तौर पर काम करती हैं. इंडिया टुडे से जुड़े सगाय राज की रिपोर्ट के मुताबिक, डॉ. प्रियदर्शिनी पर अपने बच्चों के साथ मिलकर बीते 10 सालों से अपने बुजुर्ग ससुराल वालों को परेशान करने का आरोप है.

हाल में डिवोर्स फाइल करने के बाद भी वो अपने ससुराल गईं और वहां जाकर बुजुर्गों पर शारीरिक हमला किया. 45 सेकंड के वीडियो में डॉ. प्रियदर्शी कई बार एक महिला को घसीटते और गेट से बाहर निकालते नजर आ रही है. वहीं अन्य लोग उसे रोकने की कोशिश करते हैं. एक हिस्से में उनके बच्चे उन्हीं महिला पर लात चलाते नजर आ रहे हैं.

वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी मोहम्मद मोहसिन ने इस घटना को शर्मनाक बताया. उन्होंने मेडिकल एजुकेशन की डायरेक्टर डॉ. सुजाता राठौर को डॉ. प्रियदर्शिनी के खिलाफ कारण बताओ नोटिस (शो-कॉज नोटिस) जारी करने के निर्देश दिए. ये नोटिस बुजुर्ग ससुराल वालों पर हमले और पिछले 10 सालों से उन्हें परेशान करने के आरोप में जारी किया गया है. वहीं बेगलुरु पुलिस ने भी आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

इसे भी पढ़ें - बारात में उड़ाए जा रहे थे नोट, मजदूर का बेटा उठाने गया, करंट लगा, मौके पर ही मौत

मोहसिन ने बताया कि डॉ. प्रियदर्शिनी को लिखित रूप में अपना जवाब देना होगा. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर डॉक्टर ने जवाब नहीं दिया तो उनके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

मोहम्मद मोहसिन पहले भी मेडिकल एजुकेशन मंत्री डॉ. शरण प्रकाश पाटिल को इस तरह के मामलों के बारे में सतर्क कर चुके हैं. उन्होंने बताया था कि कई बार बुजुर्ग माता-पिता को उनकी संपत्ति ट्रांसफर करने के बाद अस्पतालों में अकेला छोड़ दिया जाता है. उन्होंने ऐसे कई मामलों में कड़ी कानूनी कार्रवाई की सिफारिश की थी.

वीडियो: क्या सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम ने पाकिस्तानी क्रिटिक को दी गालियां?

Advertisement