चीन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें माशा नाम की ‘मरमेड परफॉर्मर’ यानी जलपरी बनकर पानी में करतब दिखाने वाली कलाकार पर एक बड़ी मछली हमला कर रही है. बच्चे इस करतब को देख रहे थे, जो घटना होने पर चीखने लगते हैं. हालांकि इस हमले के दौरान माशा किसी तरह खुद को मछली से बचाने में सफल हो जाती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कार्यक्रम चीन के शिशुआंगबाना पार्क में चल रहा था.
जलपरी बन परफॉर्म कर रही थी लड़की, बड़ी मछली ने दबोच लिया सिर, ऐसे बची जान, वीडियो वायरल
चीन का एक वायरल वीडियो काफी डराने वाला है, जिसमें जलपरी की ड्रेस पहनकर डांस कर रही एक रूसी लड़की पर एक बड़ी मछली अटैक करती नजर आ रही है. फिर क्या हुआ? कैसे बची लड़की की जान?
.webp?width=360)
द डेली मेल में छपी खबर के मुताबिक, 22 साल की माशा रूस की रहने वाली हैं. वो शिशुआंगबाना पार्क में ‘मरमेड परफॉर्मर’ के तौर पर काम करती हैं. हाल ही में उन्होंने एक स्क्रीनिंग में भाग लिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में दिख रहा है कि माशा एक बड़े एक्वेरियम टैंक में तैर रही हैं. परफ़ॉर्मेंस के दौरान वो बाहर खड़े दर्शकों को अपना हाथ लहराती हैं, उनके आसपास छोटी-छोटी मछलियां भी तैर रही हैं. सब कुछ सामान्य था, लेकिन अचानक से एक बड़ी मछली ने माशा पर हमला कर दिया. देखिए वीडियो.
माशा ऊपरी सतह की ओर बढ़ ही रही थी कि तभी एक बड़ी मछली उनके सिर पर झपटी और उनके सिर को अपने जबड़ों में पकड़ लिया. ये देख वहां मौजूद दर्शक स्तब्ध रह गए और कईयों की चीख निकल गई. तभी अगले ही पल माशा ने अपने आप को छुड़ाया और ऊपर की ओर तैरने लगीं. हमले के कारण माशा के सिर, गर्दन और आंखों में चोटें आई हैं.
इसे भी पढ़ें - अमेरिका ने जिस तरह ब्राजीलियाई नागरिकों को निकाला, देखकर भारतीय डर जाएंगे!
डेली मेल ने रूसी मीडिया के हवाले से बताया गया है कि गंभीर चोटों के बावजूद माशा को अपने काम पर वापस जाना पड़ा. हालांकि, इस नुकसान की भरपाई के लिए उसे 78 पाउंड (माने 7,839 रुपये) की आर्थिक मदद दी गई है.
डेली मेल के मुताबिक, माशा को इस घटना के बारे में बोलने से मना कर दिया गया है. शिशुआंगबाना पार्क के प्रबंधको पर इस घटना को छिपाने के प्रयास के आरोप लगे हैं. साथ ही हमला करने वाली मछली को लेकर भी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
वीडियो: शाहिद कपूर की 'देवा' देख लोग मेकर्स से क्यों चिढ़े?