चीन की सरकार ने कंडोम और गर्भ निरोधकों पर टैक्स लगाने का फैसला किया है. इसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है, क्योंकि जिस वजह से ये किया गया है, वो वजह लोगों को थोड़ा हैरान कर रही है. दरअसल, चीन में पिछले कुछ सालों से लगातार जन्म दर में गिरावट देखी गई है. वन-चाइल्ड पॉलिसी हटने के बाद भी जन्म दर कम ही बनी हुई है. इसी गिरावट को रोकने के लिए बीजिंग ने अब गर्भ निरोधकों (contraceptive) पर टैक्स लगाया है.
लोग बच्चे नहीं पैदा कर रहे, परेशान होकर सरकार ने कंडोम पर टैक्स लगा दिया
China Condom Tax: चीन में पिछले कुछ सालों से लगातार जन्म दर में गिरावट देखी गई है. वन-चाइल्ड पॉलिसी हटने के बाद भी जन्म दर कम ही बनी हुई है. इसी गिरावट को रोकने के लिए बीजिंग ने अब गर्भ निरोधकों (contraceptive) पर टैक्स लगाया है.


चीन में लंबे समय से वन चाइल्ड पॉलिसी लागू थी. इसे जनसंख्या वृद्धि पर लगाम लगाने के लिए लाया गया था. लेकिन अब चीन की जरूरत बदल गई है. चीन अब जनसंख्या बढ़ाने पर ध्यान दे रहा है. द फर्स्ट पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, जन्म दर में गिरावट चीन की आर्थिक स्थिति पर भी असर डाल सकती है. आधिकारिक आंकड़े बताते हैं कि साल 2024 में केवल 95.4 लाख बच्चे पैदा हुए जो बीते दस सालों में सबसे कम हैं. इसी वजह से चीन ने गर्भनिरोधकों को वैल्यू एडेड टैक्स (VAT) में शामिल कर लिया है.
परिवार बढ़ाने के लिए सरकार की नई स्कीमसरकार परिवार बढ़ाने पर ज़ोर दे रही है. इसके लिए सरकार ने लोगों को कई तरह की रियायतें भी दी हैं. जैसे-
- मैटरनिटी और पैटरनिटी छुट्टियां बढ़ा दी जाएंगी.
- नए अभिभावकों को सीधे तौर पर मौद्रिक सब्सिडी दी जाएगी.
- स्थानीय शासन को चाइल्ड केयर इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार करने के लिए कहा.
- सस्ते नर्सरी और प्री-स्कूल को बढ़ावा दिया जाएगा.
- जो गर्भपात मेडिकली ज़रूरी नहीं हैं, उन्हें रोकने के लिए दिशानिर्देश जारी किए जाएं.
एक रिसर्च में सामने आया कि चीन में एक बच्चे को 18 साल की उम्र तक पालने का कुल खर्च 68 लाख रुपये (538,000 युआन) तक आ सकता है. जो दुनिया में सबसे महंगा है. रिपोर्ट के मुताबिक़, वित्तीय दबावों की वजह से युवा पीढ़ी परिवार बढ़ाने से पीछे हटने लगी है. वो बेहतर फाइनेंशियल स्टेबिलिटी और आजादी चाहते हैं.
हालांकि, गर्भनिरोधकों पर टैक्स वाला मुद्दा अब चर्चा का विषय बन गया है. कुछ यूज़र का कहना है कि इससे HIV के केस बढ़ सकते हैं.
वीडियो: दुनियादारी: चीन ने अमेरिकी नीतियों का तोड़ निकाल लिया, ट्रंप अब क्या करेंगे?

















.webp)



