The Lallantop

लव मैरिज करने पर अजीबो गरीब जुर्माना...लड़की पक्ष के सैकड़ों लोग दामाद से मांग रहे 'मुर्गा-पार्टी'

लड़की पक्ष ने युवक के परिवार के सामने दो शर्तें रखीं. पहली, 2 लाख रुपए का जुर्माना और दूसरी, पूरे समाज के लिए मुर्गा-भात की दावत का आयोजन. मामला इतना बढ़ गया कि स्थानीय सरपंच को पुलिस बुलानी पड़ी. पूरा मामला क्या है?

Advertisement
post-main-image
स्थानीय सरपंच ने स्थिति बिगड़ने से पहले ही पुलिस को सूचित कर दिया (फोटो: आजतक)

छत्तीसगढ़ के रहने वाले एक युवक ने आदिवासी समाज की युवती से कोर्ट मैरिज की. जब युवती के परिजनों को इसका पता चला, तो वे समाज के करीब 500 लोगों के साथ अपने दामाद के घर पहुंच गए. लड़की पक्ष ने युवक के परिवार के सामने दो शर्तें रखीं. पहली, 2 लाख रुपए का जुर्माना और दूसरी, पूरे समाज के लिए मुर्गा-भात की दावत का आयोजन. मामला इतना बढ़ गया कि स्थानीय सरपंच को पुलिस बुलानी पड़ी.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
क्या है पूरा मामला?

आजतक से जुड़े गौरव श्रीवास्तव की रिपोर्ट के मुताबिक, 2022 में छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के रहने वाले एक युवक ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले की रहने वाली एक युवती से कोर्ट मैरिज की थी, जिसकी जानकारी युवती के परिजनों को नहीं थी. करीब 10 दिन पहले युवती अपने पति के साथ रहने के लिए कांकेर आ गई. जैसे ही इसकी भनक युवती के परिजनों को लगी, वे समाज के सैकड़ों लोगों के साथ अपने दामाद के घर आ धमके. 

'दो लाख का जुर्माना और मुर्गा-भात'

Advertisement

45 गांवों के करीब 500 लोग युवक के घर के बाहर ही डेरा डालकर बैठ गए. लड़की पक्ष ने युवक के परिवार से 2 लाख रुपए जुर्माना और मुर्गा भात की दावत की मांग रख दी. दावा किया कि आदिवासी परंपरा में अगर किसी युवती की शादी समाज से बाहर होती है, तो ऐसे दंड देना समाज का पुराना नियम है. स्थानीय सरपंच ने स्थिति बिगड़ने से पहले ही पुलिस को सूचित किया. पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया.

ये भी पढ़ें: बुआ के बेटे से लव मैरिज की, गांव वालों ने 'बैल' बनाकर खेत जुतवाया, फिर 'शुद्धिकरण' किया

हर समाज का अपना नियम

गढ़चिरौली जिले से पहुंचे आदिवासी समाज के लोगों का कहना है कि हर समाज का अपना नियम होता है. उनके मुताबिक, अगर युवती की शादी समाज से बाहर होती है, तो उसे समाज के नियम मुताबिक, लड़के वालों को 2 लाख रुपए और मुर्गा भात की दावत करनी पड़ती है. फिलहाल, इस घटना की आस-पास के गांवों में खूब चर्चा हो रही है.

Advertisement

वीडियो: 'लव मैरिज वाले रिश्ते आसानी से बिगड़ते हैं'- इलाहाबाद हाईकोर्ट

Advertisement