छत्तीसगढ़ के वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप पर सरकारी गेस्ट हाउस के कर्मचारी से मारपीट करने का आरोप लगा है. पीड़ित ने आरोप लगाया कि वह नाश्ता बना रहे थे, तभी मंत्री ने उन्हें बुलवाया. जैसे ही वे पहुंचे, मंत्री गुस्से में भद्दी गालियां देने लगे. उन्होंने पूछा कि मेहमानों के कमरे क्यों नहीं खुले हैं. आगे आरोप लगाया कि इसके बाद मंत्री भड़क गए और मारपीट करने लगे. आरोप है कि मंत्री ने कर्मचारी को जूते से मारा. पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
छत्तीसगढ़: मंत्री पर गेस्ट हाउस कर्मचारी से मारपीट का आरोप, कहा- 'जूते से मारा, मां-बहन को गाली दीं'
मामला बस्तर जिले के जगदलपुर स्थित एक सरकारी गेस्ट हाउस का है. संविदा पर काम करने वाले कर्मचारी जितेंद्र पांडेय ने मंत्री पर मारपीट का आरोप लगाया है.
.webp?width=360)

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक मामला बस्तर जिले के जगदलपुर स्थित एक सरकारी गेस्ट हाउस का है. वहां पर संविदा पर काम करने वाले कर्मचारी जितेंद्र पांडेय ने मंत्री पर मारपीट का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा,
"20 साल से सर्किट हाउस में काम कर रहा हूं. लेकिन इस तरह का व्यवहार मुझे पहली बार सहना पड़ा. मैं मंत्री जी का नाश्ता बना रहा था. इस दौरान उनका पीएसओ बुलाने आया. पीएसओ के बुलाने पर मैं पहुंचा. मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि तुमने कमरा क्यों नहीं खोला? अचानक जूता हाथ में उठा लिया. जूता उठाते ही मां-बहन को गालियां दीं. कॉलर पकड़कर थप्पड़ मारे. पीए ने मुझे छुड़वाया और अपने साथ ले गया. मैं लकवा पेशेंट हूं. कमरा नहीं खुलने पर उन्होंने मारा."
इसके बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने वीडियो शेयर करते हुए सवाल उठाए हैं. उन्होंने X पर लिखा,
“सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मां ही मां हैं या सबकी मां भी मां हैं?अब इस सवाल का जवाब भाजपा को देना है. केदार कश्यप छत्तीसगढ़ के एक वरिष्ठ मंत्री हैं. इन्होंने जगदलपुर, बस्तर में एक कर्मचारी को मां-बहन की गाली भी दी और कॉलर पकड़ कर मारा भी. मां की गाली देने वाले मंत्री का इस्तीफ़ा तो भाजपा को ले ही लेना चाहिए. सार्वजनिक रूप से माफ़ी भी मांगनी चाहिए. रो-रोकर माफी मांगें तो अच्छा है. आंसू सूख गए हों तो बिना रोए भी चलेगा.”

वहीं मंत्री केदार कश्यप ने बयान जारी कर आरोपों का खंडन किया है. उन्होंने इसे दुष्प्रचार बताया है. उन्होंने कहा कि वह किसी कार्यकर्ता का अपमान नहीं सहेंगे. कांग्रेस मुद्दाविहीन है. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस का एकमात्र काम भ्रामक प्रचार करना रह गया है. जिस घटना की बात की जा रही है. वह घटित ही नहीं हुई है.
वीडियो: ट्रंप के टैरिफ और फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल?