The Lallantop

बच्चे की हत्या के संदेह में दंपति की मॉब लिंचिंग, घर से घसीटकर निकाला और पीट-पीटकर मार डाला

Nadia Mob Lynching: ग्रामीणों के एक समूह ने दंपति पर बाल तस्करी और लड़के की हत्या का आरोप लगाया. इसके बाद उन पर हमला किया गया और उनकी हत्या कर दी गई.

Advertisement
post-main-image
मृतक बच्चे का परिवार. (तस्वीर: एजेंसी/इंडिया टुडे)

पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में एक दंपति की मॉब लिंचिंग (Bengal Mob Lynching) का मामला सामने आया है. आरोप है कि भीड़ ने दंपति को उनके घर से घसीटकर बाहर निकाला और पीट-पीटकर मार डाला. पुलिस ने बताया है कि पीड़ित के घर के पास एक तालाब में, 8 साल के एक लापता लड़के का शव मिला था.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मामला तेहट्टा क्षेत्र के निश्चिंतपुर का है. 5 सितंबर की दोपहर को बच्चा अपने घर से खेलने के लिए निकला लेकिन वापस नहीं आया. 6 सितंबर की सुबह उसका शव पड़ोसी के घर के पास एक छोटे से तालाब में मिला. इसके बाद, ग्रामीण में आक्रोश फैल गया. 

पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों के एक समूह ने उत्तम मोंडोल और उनकी पत्नी सोमा के घर पर हमला कर दिया. उन्होंने दंपति पर बाल तस्करी और लड़के की हत्या का आरोप लगाया. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया,

Advertisement

लड़के का शव मिलने के बाद, कुछ ग्रामीणों ने उत्तम के घर का घेराव कर लिया. उन्होंने उत्तम से बहस की. ग्रामीणों ने दावा किया कि उत्तम ने स्वीकार किया कि उसने लड़के का अपहरण तस्करी के लिए किया था और बाद में उसकी हत्या कर दी... 

इसके बाद, ग्रामीणों का एक समूह उत्तम और उसकी पत्नी को उनके घर के सामने घसीटकर ले गया. जब पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची, तो ग्रामीणों ने दंपति की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. भीड़ ने दंपति के घर के एक हिस्से में आग भी लगा दी.

पुलिस का कहना है कि उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है. ये पता लगाया जा रहा है कि बच्चे की हत्या में उत्तम या उसके परिवार के किसी व्यक्ति का हाथ था या नहीं. इस बीच, लड़के के पिता ने कहा है कि उनकी उस दंपति से कोई दुश्मनी नहीं थी.

मॉब लिंचिंग के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई

खबर लिखे जाने तक पुलिस ने उन लोगों को गिरफ्तार नहीं किया है, जिन पर दंपति की हत्या का आरोप है. नाबालिग और दंपति के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है. एक अधिकारी ने बताया,

Advertisement

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हम मुख्य दोषियों को गिरफ्तार करने की कोशिश करेंगे. दो मामले दर्ज किए गए हैं, एक लड़के की हत्या से संबंधित है और दूसरा लिंचिंग से संबंधित है. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

ये भी पढ़ें: मदरसे में 13 साल के बच्चे का यौन शोषण, फिर साथी छात्रों ने मारा और शौचालय के टैंक में फेंक दिया

तिरपाल में लिपटा मिला बच्चे का शव

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़के के पोस्टमार्टम से पता चला है कि उसकी हत्या गमछे से गला घोंटकर की गई थी. उन्होंने कहा,

रिपोर्ट से पता चला है कि लड़के की हत्या की गई थी. उसके गले पर बंधन का निशान पाया गया है, गला घोंटने के स्पष्ट निशान हैं. अपराध शाम 4 बजे से 6.30 बजे के बीच हुआ. लड़के का शव तिरपाल में लिपटा हुआ था.

स्थानीय लोगों के हमले में उत्तम के परिवार का एक और सदस्य घायल हो गया. उसकी हालत बेहद गंभीर है. हालत बिगड़ने पर घायल को कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वीडियो: तारीख: कहानी गुलाम भारत में हुए 'बावला हत्याकांड' की जिसकी चर्चा विदेशों तक हुई थी

Advertisement