The Lallantop
Advertisement

मध्य प्रदेश में घर में घुसकर महिला और बच्चों का अपहरण, पति ने विरोध किया तो गोली मार दी

मध्य प्रदेश में 10 से 12 लोगों ने हरिराम पाल के घर पर हमला कर दिया. उन्होंने हरिराम की पत्नी और बच्चों का अपहरण कर लिया. विरोध करने पर हरिराम को गोली मार दी.

Advertisement
mp chhatarpur man shot wife kids abducted video viral police action
बोलेरो सवार दर्जन भर आरोपियों ने एक महिला और उसके बच्चों को अगवा कर लिया. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
22 जून 2025 (Updated: 22 जून 2025, 09:01 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बोलेरो सवार दर्जन भर आरोपियों ने एक महिला और उसके बच्चों को अगवा कर लिया. 10 से 12 आरोपी कार और बाइक से पीड़ित हरिराम पाल के घर पहुंचे. और बंदूक, रॉड और लाठी से मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित के घर में घुसकर उसकी पत्नी और बच्चों को अगवा कर लिया.  विरोध करने पर उन्होंने हरिराम पर गोली चला दी. इस घटना में वह घायल हो गए. फिलहाल पुलिस ने मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं अन्य लोगों की तलाश कर रही है. पुलिस ने  उन पर 10 हजार रुपये का इनाम भी रखा है.

इंडिया टुडे से जुड़ी अमृतांशी जोशी की रिपोर्ट के मुताबिक मामला छतरपुर जिले के शुमेडी गांव का है. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान संजय सिंह के रूप में हुई है. वह पीड़ित परिवार के ही गांव का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार आरोपी का पीड़ित परिवार से पुराना विवाद था. इसके चलते वह कार और बाइक से 10 से 15 हमलावरों के साथ पीड़ित हरिराम के घर पहुंचा. और मारपीट शुरू कर दी. पुलिस के मुताबिक गोली हरिराम के कान को चीरती हुई निकल गई. इसके बाद स्थानीय लोग उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां उनका इलाज चल रहा है.

इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इसमें आरोपी, हरिराम की पत्नी, 7 साल और 5 साल की बच्ची को जबरन ले जाता दिख रहा है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी. पुलिस ने मामले में 9 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास, अपहरण समेत 11 धाराओं में केस दर्ज किया है. इसमें 8 आरोपी अज्ञात बताए जा रहे हैं. पुलिस ने घटना में प्रयोग की गई बोलेरो कार और बाइक को भी जब्त कर लिया है. वहीं कई अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है.

छतरपुर जिले के एसपी अगम जैन ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 5 विशेष टीमें बनाई गई हैं. गिरफ्तारी के लिए 25 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की गई है. उन्होंने आगे बताया कि आरोपियों की जानकारी देने पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है.

जीतू पटवारी
जीतू पटवारी

वहीं मध्य प्रदेश के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है. उन्होंने X पर लिखा कि महिला उत्पीड़न के चिंताजनक आंकड़ों के बाद भी मध्य प्रदेश की कानून व्यवस्था बदहाली के नए रिकॉर्ड बनाती जा रही है. 

 

वीडियो: बंदूक के सामने भी नहीं डगमगाई हिम्मत, Jaipur के नरेंद्र की हिम्मत के नेता और IPS भी हुए कायल

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement