The Lallantop

वक्फ कानून के विरोध में बंगाल में हिंसा, प्रदर्शनकारियों का पुलिस पर पथराव, गाड़ियों को आग लगाई

वक्फ कानून के विरोध में मुर्शिदाबाद में मुस्लिम संगठन ने विरोध प्रदर्शन बुलाया था. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की. आरोप है कि इसी दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए.

Advertisement
post-main-image
बंगाल की सीएम ने वक्फ अधिनियम को खारिज करते हुए इसे "फूट डालो और राज करो की नीति" बताया. (फोटो- X)

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में 8 अप्रैल की शाम वक्फ कानून के खिलाफ आयोजित प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क गई. कई वाहनों को प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी. इसमें पुलिस की कई गाड़ियां भी शामिल हैं. झड़प के दौरान कई पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं. फिलहाल मुर्शिदाबाद के रघुनाथ गंज और सूती इलाके में बीएनएस के तहत 163 धारा लागू की गई है. इन इलाकों में इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है.

Advertisement

वक्फ कानून के विरोध में मुर्शिदाबाद में मुस्लिम संगठन ने विरोध प्रदर्शन बुलाया था. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की. आरोप है कि इसी दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. पुलिस ने उन्हें खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले फायर किए और लाठीचार्ज का इस्तेमाल भी किया. इसके बाद भीड़ और हिंसक हो गई. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस के वाहन और अन्य वाहनों में आग लगी दी. इसके बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. फिलहाल, पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण पा लिया है.

Advertisement

भाजपा नेता अमित मालवीय ने मुर्शिदाबाद में हुई झड़पों के लिए ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार की कड़ी आलोचना की. उन्होंने एक्स पर लिखा,

"पश्चिम बंगाल पुलिस मुर्शिदाबाद की सड़कों पर उत्पात मचा रही हिंसक इस्लामी भीड़ पर लगाम लगाने के लिए संघर्ष कर रही है. संभवतः ये गृह मंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर किया जा रहा है. उनके भड़काऊ भाषणों ने सीधे तौर पर इस अशांति में योगदान दिया है."

उन्होंने दावा किया कि जंगीपुर क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. मालवीय ने कहा,

Advertisement

"ये वही इलाका है जहां हाल ही में कार्तिक पूजा समारोह के दौरान हिंदुओं पर बार-बार हमले हुए थे. तनाव बढ़ने के कारण कई ट्रेनें रोक दी गई थीं."

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ हमला तेज करते हुए मालवीय ने कहा,

"ममता बनर्जी का मुस्लिम तुष्टिकरण का तरीका बंगाल को खतरनाक तरीके से बांग्लादेश के रास्ते पर ले जा रहा है."

इस बीच, बंगाल की सीएम ने वक्फ अधिनियम को खारिज करते हुए इसे ‘फूट डालो और राज करो की नीति’ बताया. उन्होंने कहा,

"जुमला पार्टी का एकमात्र एजेंडा देश को बांटना है. वो केवल फूट डालो और राज करो की नीति में विश्वास करते हैं, जो हम नहीं करते. पहले संविधान का सम्मान करना सीखें और फिर किसी के अधिकार छीनें."

बता दें कि मणिपुर में भी वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए. यहां मुस्लिम समुदाय के लोग केंद्र के इस कदम की निंदा करते हुए सड़कों पर उतर आए. मणिपुर के थोउबल जिले में 6 अप्रैल को भीड़ ने नए वक्फ कानून का समर्थन करने पर भाजपा बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष असगर अली मकाकमयुम के घर में तोड़फोड़ की और आग लगा दी.

वक्फ संशोधन बिल 2 अप्रैल को लोकसभा और 3 अप्रैल को राज्यसभा में 12-12 घंटे की चर्चा के बाद पास हुआ था. इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बिल को 5 अप्रैल की देर रात मंजूरी दी. सरकार ने नए कानून को लेकर गैजेट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

वीडियो: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में वक्फ एक्ट की कॉपी फाड़ी

Advertisement