The Lallantop

चलती बस के आगे बुलेट से की स्टंटबाजी, पुलिस ने लिया तगड़ा एक्शन, बुलेट ही खत्म कर दी

दिल्ली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुलेट सवार युवक बिना हेलमेट बस के सामने टेढ़े-मेढ़े तरीके से बाइक चलाता हुआ दिखाई देता है. अब पुलिस ने तगड़ा एक्शन लिया है.

Advertisement
post-main-image
दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले की घटना. (वीडियो ग्रैब)

दिल्ली के एक बुलेट राइडर स्टंटबाज़ को पुलिस ने बढ़िया मज़ा चखाया है. बुलेट राइडर युवक बीच सड़क डीटीसी की बस के सामने अपनी और दूसरों की जान दांव पर लगाते हुए स्टंटबाज़ी कर रहा था (Bullet Rider Stunt In Front Of Bus). और ऐसा करते हुए रील भी बनवा रहा था. रील को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जो पुलिस तक भी पहुंची. पुलिस ने पहले तो युवक की बाइक ढूंढकर कबाड़ में बेची. इसके बाद उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर दी.

Advertisement

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला उत्तर-पूर्वी दिल्ली का है. यहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुलेट सवार युवक बिना हेलमेट के यमुना विहार की ओर जाने वाली बस नंबर-253 के सामने टेढ़े-मेढ़े तरीके से बाइक चलाता हुआ दिखाई देता है. वह जबरन बस का रास्ता रोकने की कोशिश करते हुए दिखाई देता है. बस ड्राइवर को ओवरटेक नहीं करने देता.

Stunt Delhi
बस के साथ-साथ चलता स्टंटबाज़. (वीडियो ग्रैब)

इतना ही नहीं इसके बाद बाइक सवार बस ड्राइवर की साइड की तरफ बढ़ता है. वह बस के साइड-व्यू मिरर को पकड़कर उसके साथ चलने की कोशिश करता है. रील के बैकग्राउंड में एक गाना बज रहा है. कैप्शन में लिखा है, “अब लोकेशन बताओ.”

Advertisement

यह भी पढ़ेंः लग्जरी कार से आए थे गटर का ढक्कन चुराने, पाकिस्तान वालों ने कड़ी सजा देने की मांग की

ज़ाहिर है कि बुलट सवार स्टंटबाज़ ने यह कारस्तानी की है सोशल मीडिया पर अपनी ‘चौड़’ और कूल इमेज बनाने के लिए. लेकिन शायद ही उसे अंदाज़ा रहा होगा कि बात इतनी आगे बढ़ जाएगी. इसी कड़ी में यह रील दिल्ली पुलिस तक भी पहुंची. पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए टीम बनाई. पुलिस ने वीडियो और अन्य स्रोतों से मिली जानकारी की पुष्टि की. इसके बाद बाइक सवार तक पहुंचा गया.

Delhi Bike Stunt
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ की कार्रवाई. (वीडियो ग्रैब)

पुलिस को पता चला कि बुलेट को पहले मालिक ने 13 साल पहले एक अन्य शख़्स को बेचा था. पुलिस ने पहले मालिक से पूछताछ की. पता चला कि बाइक तो बेची जा चुकी है. लेकिन नाम ट्रांसफर नहीं हुआ. यह भी पता चला कि बुलेट 15 साल से ज़्यादा पुरानी है. इसके बाद अधिकारियों ने स्टंटबाज़ युवक की ‘प्यारी बुलेट’ को स्क्रैप करने का फैसला लिया. वहीं आरोपी युवक के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement

वीडियो: पीडब्ल्यूडी के ट्वीट में हाथ से मैला ढोने की तस्वीरें दिखाई, विरोध होने पर डिलीट कर दिया

Advertisement