बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. बसपा सुप्रीमो ने यह कदम तब उठाया गया जब आकाश आनंद ने पार्टी की जिम्मेदारियों से मुक्त किए जाने के बाद सफाई दी थी. इसके बाद मायावती ने उन्हें पार्टी से बाहर निकाल दिया. इस कार्रवाई के पीछे भी मायावती ने आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ को जिम्मेदार ठहराया है.
मायावती ने आकाश आनंद को पार्टी से ही निकाल दिया, भतीजे को सुनाया भी
BSP सुप्रीमो मायावती ने भतीजे आनंद कुमार को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. पार्टी की सभी जिम्मेदारियों से मुक्त किए जाने के बाद आकाश आनंद ने आज सफाई दी थी. जिसके बाद मायावती ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया.


मायावती ने एक्स पर आकाश आनंद को पार्टी से बाहर निकालने की घोषणा की. उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा कि
BSP की ऑल-इंडिया बैठक में कल आकाश आनंद को पार्टी के हित के बजाय अपने ससुर अशोक सिद्धार्थ के प्रभाव में रहने की वजह से नेशनल कोऑर्डिनेटर समेत सभी जिम्मेदारियों से मुक्त किया गया था.
मायावती ने आगे कहा कि इस कार्रवाई के बाद आकाश आनंद को जो मैच्योरिटी दिखानी चाहिए थी, उन्होंने वैसी नहीं दिखाई. आकाश आनंद ने जो सफाई दी, उस पर मायावती ने कहा कि उनकी लंबी प्रतिक्रिया से कोई पछतावा या राजनीतिक मैच्योरिटी नहीं झलकती. मायावती ने कहा कि यह उनके ससुर के प्रभाव में आकर की गई एक स्वार्थी, अहंकारी और गैर-मिशनरी प्रतिक्रिया थी.
दरअसल, आकाश आनंद ने अपनी सफाई में कहा था कि
मैं मायावती जी के नेतृत्व में त्याग, निष्ठा और समर्पण से काम करता रहा हूं. पार्टी के सभी पदों से मुक्त होने के बावजूद मैं बहुजन मिशन के लिए पूरी निष्ठा से काम करता रहूंगा.
उन्होंने आगे कहा कि जो विरोधी दल के लोग ये सोच रहे हैं कि पार्टी के इस फैसले से मेरा राजनीतिक करियर खत्म हो गया, उन्हें समझना चाहिए कि बहुजन मूवमेंट कोई करियर नहीं, बल्कि करोड़ों दलित, शोषित, वंचित और गरीबों के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान की लड़ाई है.
आकाश आनंद के इस बयान के बाद मायावती ने उन्हें पार्टी से बाहर निकालने का फरमान सुना दिया. BSP सुप्रीमो ने कहा कि कांशीराम जी की अनुशासन की परंपरा को निभाते हुए आकाश आनंद को उनके ससुर की तरह पार्टी और मूवमेंट के हित में पार्टी से निष्कासित किया जाता है. मायावती ने पार्टी के अन्य सदस्यों को भी ऐसी हरकत से बचने की सलाह दी और ऐसे लोगों को दंडित करने का संकल्प लिया.
वीडियो: मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को BSP के सभी पदों से हटाया, BSP ने बनाए दो राष्ट्रीय संयोजक













.webp)
.webp)


.webp)




