The Lallantop

BSNL से जाने वाली है 19 हजार लोगों की नौकरी, कंपनी ने कर ली है बड़ी तैयारी

वित्त मंत्रालय से VRS को मंजूरी मिलने के बाद, BSNL के कर्मचारियों को कंपनी से अलग होने का विकल्प दिया जाएगा. जो भी कर्मचारी इस विकल्प को चुनेंगे, उन्हें एक पैकेज के तौर पर पेंशन, ग्रेच्युटी और कम्यूटेशन के पैसे दिए जाएंगे. इसी पैकेज के लिए कंपनी ने मंत्रालय से 15,000 करोड़ रुपये मांगे है.

post-main-image
BSNL में छंटनी हो सकती है. (सांकेतिक तस्वीर: रॉयटर्स)

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL Lay Off) के 35 प्रतिशत कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है. BSNL, भारत की सरकारी टेलीकम्युनिकेशन सर्विस कंपनी है. कंपनी लगभग 18,000 से 19,000 कर्मचारियों की छंटनी करने की तैयारी कर रही है. इसके लिए BSNL स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (VRS) ला सकती है.

इकोनॉमिक टाइम्स (ET) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दूरसंचार विभाग (DoT) ने VRS के लिए वित्त मंत्रालय से मंजूरी मांगी है. VRS लागू करने के लिए कंपनी ने वित्त मंत्रालय से 15,000 करोड़ रुपये मांगे हैं. इस मामले से जुड़े एक अधिकारी ने ET को बताया कि कंपनी ने अपनी बैलेंस शीट को बेहतर बनाने के लिए VRS के जरिए छंटनी की योजना बनाई है.

कथित तौर पर BSNL अपने रेवेन्यू का 38 प्रतिशत वेतन देने पर खर्च करता है, जो लगभग 7,500 करोड़ रुपये है. PSU अब इस खर्च को घटाकर लगभग 5,000 करोड़ रुपये प्रति वर्ष करने की योजना बना रहा है.

हालांकि, एक दूसरे वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि VRS पर आतंरिक रूप से चर्चा चल रही है. लेकिन इस पर कोई ठोस फैसला नहीं लिया गया है. 

ये भी पढ़ें: सरकार ने जियो-एयरटेल से मुकाबले के लिए BSNL की क्या मदद कर दी?

क्या होता है VRS में?

वित्त मंत्रालय से VRS को मंजूरी मिलने के बाद, कर्मचारियों को कंपनी से अलग होने का विकल्प दिया जाएगा. जो भी कर्मचारी इस विकल्प को चुनेंगे, उन्हें एक पैकेज के तौर पर पेंशन, ग्रेच्युटी और कम्यूटेशन के पैसे दिए जाएंगे. इसी पैकेज के लिए कंपनी ने मंत्रालय से 15,000 करोड़ रुपये मांगे है.

2019 में भी BSNL और महानगर टेलीफोन निगम (MTNL), VRS योजना लेकर आई थी. उस वक्त 93,000 कर्मचारियों ने VRS पैकेज का विकल्प चुना था. सरकार ने इसमें 69,000 करोड़ रुपये खर्च किए. इसमें 17,500 करोड़ रुपये पेंशन, ग्रेच्युटी और कम्यूटेशन के तौर पर दिए गए थे. केंद्र सरकार 2022 और 2023 में भी इसी तरह के पैकेज लेकर आई थी. 

किस हाल में है BSNL?

BSNL अब भी पुरानी 3G नेटवर्क की सेवा दे रही है. जबकि देश में 4G और 5G सेवाएं आम हो गई है. BSNL अभी 4G की तैयारी में है. केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाल ही में कहा था कि BSNL, 2021 से लाभ कमा रही है और रेवेन्यू में करीब 12 फीसदी की वृद्धि हुई है. जो लगभग 21,000 करोड़ रुपये है, जबकि खर्च में 2 फीसदी की कमी आई है.

उन्होंने कहा था कि कंपनी ने 4G सेवा शुरू करने में थोड़ी देरी की है. क्योंकि उसने अपने देश में विकसित तकनीक पर आधारित नेटवर्क शुरू करने का विकल्प चुना है. 

वीडियो: केन्द्रीय संचार मंत्री ने BSNL पर क्या नया अपडेट दे दिया?