पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन कर दिया है. 10 मई की शाम को हुए संघर्ष विराम समझौते के कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर समेत अन्य इलाकों में ड्रोन हमले किए. भारतीय सेना को इसका माकूल जवाब देने का आदेश दे दिया गया है.
पाकिस्तान की गोलीबारी में BSF इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज शहीद, सीमा चौकी का नेतृत्व करते हुए गई जान
BSF ने शनिवार, 10 मई को एक बयान जारी किया. इसमें बताया गया कि सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज ने सीमा चौकी का नेतृत्व करते हुए साहसिक नेतृत्व और वीरता का प्रदर्शन किया. गोलीबारी के बीच भी वे जान की परवाह किए बिना डटे रहे.
.webp?width=360)
इससे पहले जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रही गोलाबारी में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक जवान की मौत हो गई. BSF की ओर से एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज सीमा चौकी का नेतृत्व कर रहे थे. इसी दौरान LoC के पास से हुई गोलीबारी में वह शहीद हो गए. BSF ने उनके सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
इंडिया टुडे से जुड़े सुनील बट्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, BSF ने शनिवार, 10 मई को एक बयान जारी किया. इसमें बताया गया कि सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज ने सीमा चौकी का नेतृत्व करते हुए साहसिक नेतृत्व और वीरता का प्रदर्शन किया. गोलीबारी के बीच भी वे जान की परवाह किए बिना डटे रहे.
BSF के महानिदेशक समेत कई अधिकारियों ने मोहम्मद इम्तियाज की मौत पर शोक व्यक्त किया. सभी ने शहीद इम्तियाज के परिवार के प्रति गहरी संवेदना जाहिर की है. BSF ने जानकारी दी कि शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए 11 मई को फ्रंटियर मुख्यालय, जम्मू (पलौड़ा) में पूरे सैन्य सम्मान के साथ पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया जाएगा. सुरक्षाबल की तरफ से कहा गया कि इम्तियाज की बहादुरी और बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा.
इससे पहले 10 मई की शाम खबर आई कि भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे सैन्य संघर्ष को रोक दिया गया है. सीजफायर की जानकारी देते हुए भारत के विदेश सचिव ने बताया कि दोपहर 3:35 पर दोनों देशों के DGMO के बीच बातचीत हुई थी. इसके बाद फैसला लिया गया कि शाम 5 बजे से दोनों देश आकाश, जल और थल पर तत्काल हमले रोक देंगे.
ये भी पढ़ें- India-Pakistan News LIVE Updates: पाकिस्तान ने फिर कोई हिमाकत की तो एक्शन के लिए तैयार, भारतीय सेना का बयान
हालांकि इसके बाद भी LoC पर पाकिस्तान की ओर से लगातार फायरिंग होती रही. BSF की ओर इस गोलीबारी का जवाब दिया जा रहा है. वहीं शाम 9 बजे के करीब सीजफायर होने के बाद भी पाकिस्तान की ओर से ड्रोन से हमले किए गए.
वीडियो: सीजफायर घोषित, कर्नल सोफिया ने पाकिस्तान के किन दावों को झूठा बताया?