The Lallantop

'बहुत बड़े बाहुबली हैं, अब सुरक्षा मांगने लगे... ' पप्पू यादव-लॉरेंस बिश्नोई मामले पर बृजभूषण का तंज

Brij Bhushan Sharan Singh ने कहा है कि सुरक्षा मांगना अब फैशन हो गया है. पूछा पहले बयान ही क्यों दिया था? ये मामला एक पोस्ट से जुड़ा है. ये पोस्ट Pappu Yadav ने Lawrence Bishnoi गैंग को लेकर किया था.

Advertisement
post-main-image
पप्पू यादव ने अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. (फाइल फोटो: PTI/इंडिया टुडे)

पप्पू यादव (Pappu Yadav) और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के मामले को लेकर अब BJP नेता बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) की प्रतिक्रिया आई है. बृजभूषण शरण सिंह UP के कैसरगंज के पूर्व सांसद हैं. उन्होंने नाम लिए बगैर बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव पर तंज कसा है. दरअसल, पप्पू यादव ने दावा किया है कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिली है. इसके बाद उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है.

Advertisement

अब बृजभूषण शरण सिंह ने उनके लिए कहा है,

“कोई बाहुबली, धर्मगुरु या नेता हो. अगर उसके बयान से समाज में विवाद होता है तो ऐसे लोगों को सुरक्षा नहीं देनी चाहिए. अब ये फैशन हो गया है कि बड़े आदमी को गाली दो, किसी इंटरनेशनल क्रिमिनल को गाली दो और सुरक्षा मांगो. एक कोई बाहुबली हैं बिहार में जो हर विषय पर बोलते हैं. पहले उन्होंने बोला, अब सिक्योरिटी मांग रहे हैं. बहुत बड़े बाहुबली हैं. अब सुरक्षा मांगने लगे. क्यों बयान दिया, बिना बयान दिए आपका काम नहीं चलता है? अब कोई ईनाम घोषित कर रहा है. अब आज कोई ईनाम घोषित करेगा कि हम सर काटने का 1 करोड़ या डेढ़ करोड़ देंगे दूसरे दिन फिर. आप किसी पर भी ईनाम घोषित करने वाले होते कौन हैं? अगर दिया है तो फिर झेलो."

Advertisement

ये भी पढ़ें: पप्पू यादव को मिली धमकी पर बोली पत्नी रंजीत रंजन, 'हमारा कोई लेना देना नहीं, हम अलग रह रहे'

Baba Siddique की हत्या से जुड़ा है मामला

12 अक्टूबर को NCP (अजित पवार) के नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके बाद एक सोशल मीडिया के जरिए दावा गया कि इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. कहा गया कि सलमान खान की दोस्ती के कारण उनकी हत्या हुई. काले हिरण केस को लेकर लॉरेंस बिश्नोई, सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे चुका है. दावा किया गया कि उन्हें इस गैंग से फिर से धमकी दी गई है.

इसके बाद 13 अक्टूबर को एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को चुनौती दी. इसके बाद मुंबई में उन्होंने बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी से मुलाकात की. उन्होंने X पर लिखा कि वो सलमान से भी मिलना चाहते थे. लेकिन शूट में व्यस्त होने की वजह से मुलाकात नहीं हो पाई. हालांकि, उन्होंने बताया कि सलमान से उनकी फोन पर बात हुई. इसके बाद पप्पू यादव ने एक कॉल रिकॉर्डिंग जारी किया. इसमें कॉल करने वाले व्यक्ति ने दावा किया कि वो लॉरेंस बिश्नोई गैंग से है. और उसने पप्पू यादव की रेकी कर ली है.

Advertisement

वीडियो: लॉरेंस बिश्नोई की धमकी पर पप्पू यादव का करारा जवाब, कहा - मुझे बचपन से मिल रही है धमकी

Advertisement