The Lallantop

मराठी और अंग्रेजी के ट्रांसलेशन में अंतर था, हाई कोर्ट ने आरोपी मजदूर को रिहा कर दिया

Bombay High Court ने माना कि आदेश के मराठी और अंग्रेजी वर्जन में अंतर था. इस कारण से याचिकाकर्ता के सामने भ्रम की स्थिति बनी और वो सही ढ़ंग से अपना पक्ष नहीं रख सका.

Advertisement
post-main-image
बॉम्बे हाई कोर्ट ने मजदूर को रिहा करने का आदेश दिया है. (फाइल फोटो: एजेंसी/इंडिया टुडे)
author-image
विद्या

बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) ने 30 साल के एक मजदूर को जेल से रिहा करने का फैसला सुनाया है. पुणे के पुलिस कमिश्नर की ओर से इस मजदूर को हिरासत में रखने का आदेश जारी किया गया था. कोर्ट ने पाया कि हिरासत के लिए जिन कारणों का हवाला दिया गया था, उसके अंग्रेजी और मराठी ट्रांसलेशन में अंतर था. इसके बाद उच्च न्यायालन ने हिरासत के आदेश को रद्द कर दिया है. इस शख्स पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज था.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

जस्टिस एएस गडकरी और रंजीत सिंह राजा भोसले की बेंच ने अपने फैसले में कहा कि अंग्रेजी और मराठी वर्जन में अंतर के कारण याचिकाकर्ता को भ्रम की स्थिति का सामना करना पड़ा और इसके कारण वो सही ढ़ंग से अपना पक्ष नहीं रख सका. उन्होंने कहा,

दोनों वर्जन में विसंगति के कारण याचिकाकर्ता के मन में भ्रम पैदा हुआ और इसके परिणामस्वरूप, याचिकाकर्ता सक्षम प्राधिकारी के समक्ष प्रभावी ढंग से अपना पक्ष रखने में असमर्थ रहा. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 22(5) के तहत उसके अधिकार का उल्लंघन हुआ. 

Advertisement
अनुच्छेद 22(5) में क्या प्रावधान हैं?

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 22(5) के अनुसार, निवारक (किसी बुरी घटना को रोकने के लिए) नजरबंदी आदेश पारित करने वाले प्राधिकारियों को यथाशीघ्र, हिरासत में लिए गए व्यक्ति को आदेश के कारणों के बारे में सूचित करना चाहिए. साथ ही उन्हें नजरबंदी के विरुद्ध अपना पक्ष रखने का जल्द से जल्द अवसर प्रदान करना चाहिए. अनुच्छेद 22 के अंतर्गत ये एक प्रमुख सुरक्षा उपाय है, जो व्यक्तियों को मनमानी गिरफ्तारी और नजरबंदी से बचाता है.

ये भी पढ़ें: FIR रद्द कराने के लिए हाईकोर्ट पहुंचे थे, कोर्ट ने दिया बच्चों को पिज्जा और छाछ परोसने का आदेश

पुणे के मजदूर के लिए डिटेंशन ऑर्डर

मजदूर को हिरासत में रखने का आदेश पुणे के पुलिस आयुक्त की ओर से 22 नवंबर, 2024 को जारी किया गया था. ये कार्रवाई ‘महाराष्ट्र प्रिवेंशन ऑफ डेंजर एक्टिविटीज एक्ट (MPDA), 1981’ की धारा 3(2) के आधार पर की गई थी. इसमें अधिकारियों को सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरनाक माने जाने वाले व्यक्तियों को हिरासत में लेने का अधिकार दिया गया है. 

Advertisement

हिरासत में लेने वाले अधिकारी ने निष्कर्ष निकाला था कि याचिकाकर्ता MPDA की परिभाष के अनुसार एक ‘खतरनाक व्यक्ति’ था. ये निष्कर्ष पार्वती पुलिस स्टेशन में दर्ज हत्या के प्रयास के एक आपराधिक मामले और दो गवाहों के बयानों पर आधारित था. ​हिरासत में लिए गए याचिकाकर्ता के वकील ओम एन लतपते का प्राथमिक तर्क ये था कि हिरासत के कारणों के अंग्रेजी और मराठी संस्करण विरोधाभासी थे. 

अंग्रेजी संस्करण में कहा गया था कि याचिकाकर्ता की जमानत याचिका अदालत ने स्वीकार कर ली है. हालांकि, मराठी संस्करण में कहा गया था कि याचिकाकर्ता न्यायिक हिरासत में है और भविष्य में उसे जमानत मिलने की संभावना है. अदालत ने इस तर्क को स्वीकार करते हुए 22 नवंबर, 2024 के हिरासत आदेश को रद्द कर दिया और निर्देश दिया कि याचिकाकर्ता श्रवण उर्फ ​​राहुल अशोक बुरुंगले को नासिक केंद्रीय कारागार से रिहा किया जाए.

वीडियो: 66 महिला अधिवक्ताओं और 40 से ज़्यादा वरिष्ठ अधिवक्ताओं समेत 130 से ज़्यादा वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम को चिट्ठी क्यों लिखी?

Advertisement