The Lallantop

BMC चुनाव: महायुति में सीट बंटवारे पर सहमति, BJP-शिवसेना में शीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय

मुंबई BJP अध्यक्ष अमित भास्कर साटम ने बताया कि पहले 207 सीटों पर सहमति बनी थी, लेकिन अब सभी 227 सीटों पर बातचीत पूरी हो गई है. किसको कितनी सीटें मिली?

Advertisement
post-main-image
BMC चुनाव में महायुति मिलकर चुनाव प्रचार करेगी. (फाइल फोटो: PTI)

महाराष्ट्र के मुंबई में BMC चुनाव (BMC Election) से पहले महायुति के बीच सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है. BMC में कुल 227 वार्ड है. मुंबई BJP अध्यक्ष अमित भास्कर साटम ने बताया कि पहले 207 सीटों पर सहमति बनी थी, लेकिन अब सभी 227 सीटों पर बातचीत पूरी हो गई है. महायुति में शामिल अजित पवार की NCP, BJP और शिवसेना के साथ चुनाव नहीं लड़ रही है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
किसको कितनी सीटें मिली?

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, अमित भास्कर ने बताया कि यह सीट बंटवारा BJP, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया (अठालवे) (RPI) के बीच हुआ है. उन्होंने बताया कि बीजेपी 137 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि शिवसेना 90 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है. 

RPI कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, इस सवाल पर अमित ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि महायुति के अन्य घटक दलों को इसी कुल 227 सीटों के अंदर शामिल किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा, 

Advertisement

BMC चुनाव में महायुति मिलकर चुनाव प्रचार करेगी और संयुक्त अभियान चलाएगी. महायुति का लक्ष्य मुंबई महानगरपालिका में फिर से हिंदुत्व का भगवा झंडा फहराना है…जनता के विश्वास और आशीर्वाद से महायुति का उम्मीदवार ही महापौर पद पर रहेगा.

किसी भी दल के बीच नाराज़गी या असहमति की बात को उन्होंने पूरी तरह खारिज कर दिया. दोनों पार्टियों के उम्मीदवार आज यानी 30 दिसंबर को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. 

अजित पवार की NCP, BJP और शिवसेना के साथ चुनाव नहीं लड़ रही है. 28 दिसंबर को पहली लिस्ट जारी करते हुए NCP ने 37 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे. इसके बाद, सोमवार, 29 दिसंबर को दूसरी लिस्ट जारी की गई और 27 नामों का ऐलान किया गया. अब तक NCP ने कुल 64 कैंडिडेट्स का ऐलान कर दिया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: BMC चुनाव से पहले कई जगह बढ़ गए 50% से ज्यादा वोटर, ड्राफ्ट लिस्ट से सामने आई जानकारी

2017 BMC चुनाव के नतीजे

साल 2017 के BMC चुनावों में शिवसेना (अविभाजित) 84 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी. वहीं, BJP को 82 सीट मिली थीं. इसके बाद जब शिवसेना दो फाड़ हुई तब 46 पार्षद शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गए. अन्य दलों के 16 पार्षद भी शिंदे गुट में आ गए. 

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: बीएमसी चुनाव उद्धव-राज की आखिरी 'जंग'?

Advertisement