The Lallantop
Advertisement

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के बाद ISI के लिए जासूसी के आरोप में यूपी का बिज़नेसमैन गिरफ्तार

Business Spying For Pakistan: तस्करी से जुड़े इंटेलिजेंस इनपुट के बाद से ही आरोपी पर नज़र रखी जा रही थी. आरोपी पर कई ISI एजेंट्स के साथ संपर्क रखने और उन्हें नेशनल सिक्योरिटी से जुड़े संवेदनशील और गोपनीय जानकारी देने का भी आरोप है.

Advertisement
UP Businessman Arrested By Lucknow STF For Allegedly Involved In Espionage for ISI
आरोपी शहज़ाद. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
अरविंद ओझा
font-size
Small
Medium
Large
19 मई 2025 (Published: 10:59 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में एक बिज़नेसमैन को गिरफ्तार (UP Man Arrested For Spying For Pakistan) किया है. आरोपी का नाम शहज़ाद है. उसे यूपी की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने मुरादाबाद से गिरफ्तार किया है. उस पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का एजेंट होने का आरोप है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, तस्करी से जुड़े इंटेलिजेंस इनपुट के बाद से ही शहज़ाद पर नज़र रखी जा रही थी. जांच में पता चला कि वह कई बार पाकिस्तान गया था. वह कॉस्मेटिक, कपड़े, मसाले और अन्य सामानों के अवैध व्यापार में शामिल था. पुलिस ने बताया कि बिज़नेस की आड़ में वह ISI के लिए गुप्त अभियान चलाता था.

शहज़ाद पर कई ISI एजेंट्स के साथ संपर्क रखने और उन्हें नेशनल सिक्योरिटी से जुड़े संवेदनशील और गोपनीय जानकारी देने का भी आरोप है. अधिकारियों का कहना है कि वह न सिर्फ खुफिया जानकारी दे रहा था बल्कि भारत के अंदर ISI के कामों को अंजाम देने में भी मदद कर रहा था.

रिपोर्ट के मुताबिक, जांच में पता चला कि ISI के निर्देशों पर काम करते हुए शहजाद ने भारत में एक्टिव पाकिस्तानी एजेंटों को फंड ट्रांसफर किए थे. वह रामपुर जिले और उत्तर प्रदेश के अन्य हिस्सों से लोगों को ISI के लिए काम करने के लिए पाकिस्तान भी भेजता था. इन लोगों के लिए वीज़ा और ट्रैवल डॉक्यूमेंट्स की व्यवस्था कथित तौर पर ISI एजेंट्स की मदद से की गई थी.

शहजाद पर यह भी आरोप है कि उसने भारतीय सिम कार्ड खरीदे और ISI एजेंटों को दिए. उसके खिलाफ लखनऊ के ATS थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 148 और 152 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया है.

इससे पहले 17 मई को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. ये सभी हरियाणा और पंजाब के अलग-अलग हिस्सों के रहने वाले हैं. जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हुई ट्रैवल ब्लॉगर और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर देश-विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगा है. वहीं, एक दूसरे मामले में पाकिस्तान खुफिया एजेंसी को संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में एक छात्र को गिरफ्तार किया गया है. 

वीडियो: Lashkar-e-Taiba का आतंकी Saifullah Khalid पाकिस्तान में मारा गया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement