The Lallantop

ममता बनर्जी के डांडिया डांस पर बवाल, BJP बोली- 'बाढ़ में 10 बंगालियों की मौत, CM मस्ती कर रहीं'

Kolkata में दुर्गा पूजा के दौरान पंडाल में डांडिया खेलने पर Mamata Banerjee भाजपा के निशाने पर आ गई हैं. BJP ने उन पर बाढ़ के समय मौज मस्ती करने का आरोप लगाया. इस पर TMC ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा सिर्फ जहर उगलने का काम करती है.

Advertisement
post-main-image
ममता ने दुर्गा पूजा पंडाल के उद्घाटन के मौके पर महिलाओं के साथ डांडिया खेला. (Photo: X)

कोलकाता में आई बाढ़ के बीच ममता बनर्जी के दुर्गा पूजा में शामिल होने पर BJP और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है. भाजपा ने आरोप लगाया है कि कोलकाता में आई बाढ़ (Kolkata Flood) और 11 लोगों की मौत के बावजूद ममता दुर्गा पूजा के दौरान मौज मस्ती में व्यस्त हैं. इस पर TMC ने कहा कि भाजपा संकट के समय में एकजुटता दिखाने की बजाय जहर उगल रही है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नवरात्रि के पहले दिन कोलकाता के एक दुर्गा पूजा के पंडाल में पहुंची थीं. यहां उन्होंने महिलाओं के साथ थोड़ी देर डांडिया खेला.

भाजपा के अमित मालवीय ने कहा कि कोलकाता में बाढ़ आने और 11 लोगों की बिजली गिरने से मौत होने के 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भवानीपुर के चक्रबेरिया में दुर्गा पूजा के उद्घाटन के दौरान मौज-मस्ती करना और डांडिया खेलना उचित समझा. कोई कितना असंवेदनशील हो सकता है?

Advertisement

पश्चिम बंगाल भाजपा ने एक्स पर लिखा,

ममता बनर्जी और उनकी सरकार की पूरी तरह से नाकामी की वजह से बिजली का करंट लगने से 10 बंगालियों की मौत को मुश्किल से 24 घंटे ही बीते हैं. फिर भी उन्हें देखिए, बंगाल के लोगों के साथ शोक मनाने के बजाय, वो डांडिया खेल रही हैं… उनके कामों से पता चलता है कि वो एक तानाशाह बन गई हैं, जो मानती हैं कि वो जवाबदेही से परे हैं और उनका पीआर सब कुछ संभाल लेगा. उनके वेतन पर काम करने वाले बाकी बचे कुछ पत्रकार उनकी खैर नहीं लेंगे.'

TMC ने किया पलटवार

इस पर TMC ने पलटवार करते हुए भाजपा पर जहर उगलने का आरोप लगाया. TMC ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा,

Advertisement

भाजपा ममता बनर्जी की पितृ पक्ष के दौरान दुर्गा पूजा पंडालों में जाने पर गुस्से से उबल रही है. हम स्पष्ट कर दें कि उन्होंने पंडालों का उद्घाटन किया, पूजा के किसी रीति-रिवाज में भाग नहीं लिया. जैसा कि अभिषेक बनर्जी ने कहा है कि नरेंद्र मोदी ने स्वयं राम नवमी से लगभग तीन महीने पहले, विशुद्ध रूप से वोटों के लिए, अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन किया था. भाजपा के बनाए उलटे-सीधे पैमानों के हिसाब से क्या यह प्रधानमंत्री को देश का सबसे बड़ा हिंदू विरोधी नहीं बनाता?

TMC नेता कुणाल घोष ने भी भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि कोलकाता रिकॉर्ड तोड़ बारिश के कहर से जूझ रहा था. ममता बनर्जी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने युद्ध स्तर पर तैयारी दिखाते हुए स्थिति को सामान्य करने के लिए तेजी से कदम उठाए. और भाजपा ने संकट की उसी घड़ी में क्या किया? एकजुटता दिखाने की बजाय, उन्होंने बदनामी की. सहानुभूति दिखाने की बजाय, उन्होंने ज़हर उगला. संकट में फंसे लोगों की मदद करने की बजाय, उन्होंने उनके दुख का जश्न मनाया. कुणाल ने अमित मालवीय को चैलेंज करते हुए कहा कि वह मुंबई, सूरत, दिल्ली और अहमदाबाद में पानी भरने की कुछ फोटो पोस्ट करें.

यह भी पढ़ें- लद्दाख प्रोटेस्ट: 'नेपाल के Gen Z का जिक्र करके भड़काऊ भाषण दिया' सोनम वांगचुक पर केंद्र के गंभीर आरोप

मृतकों को दिया जाएगा मुआवजा 

इधर, ममता बनर्जी ने घोषणा की थी कि बाढ़ के दौरान करंट लगने से मरने वाले लोगों को राज्य सरकार 2 लाख रुपये का मुआवजा देगी. उन्होंने कहा कि उनकी टीमें 7 घंटे के अंदर अधिकतर इलाकों से पानी निकालने में कामयाब रहीं. ममता ने दावा किया कि उन्होंने खुद रात 2 बजे तक स्थिति पर नजर रखी. सीएम ने मृतकों के परिजनों को होमगार्ड की नौकरी देने का भी एलान किया.

वीडियो: कोलकाता में इंडियन आर्मी आई, ममता बनर्जी की पार्टी का स्टेज उखाड़ दिया

Advertisement