महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता नितेश राणे (Nitesh Rane) ने केरल को ‘मिनी पाकिस्तान’ बताते हुए कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ‘आतंकवादी’ वोटों के कारण सांसद बने हैं. राणे ने ये बयान पुणे जिले के पुरंदर की एक रैली में दिया है.
नितेश राणे ने केरल को बताया 'मिनी पाकिस्तान', कहा- आतंकवादियों के वोट से जीतते हैं राहुल और प्रियंका
BJP नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री Nitesh Rane के विवादित बयान पर Congress ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. जिसके बाद नितेश राणे ने अपने बयान को धर्म परिवर्तन और कथित लव जिहाद से जोड़कर सही बताया है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, नितेश राणे ने पुरंदर की एक रैली को संबोधित करते हुए मराठी में कहा,
केरल एक छोटा पाकिस्तान है. इसीलिए राहुल गांधी और उनकी बहन वहां से चुनाव जीत जाते हैं. सभी आतंकवादी उन्हें वोट देते हैं. सभी आतंकवादियों को अपने जोड़कर ही ये लोग सांसद बने हैं.
इस बयान के बाद विपक्षी पार्टियों ने नितेश राणे की आलोचना की है. जिसके बाद सफाई देते हुए नितेश राणे ने कहा कि वह केवल हिंदुओं के धर्म परिवर्तन और केरल में ‘लव जिहाद’ का मुद्दा उठाना चाहते थे. उन्होंने कहा,
केरल हमारे देश का अभिन्न अंग है. हिंदुओं की घटती आबादी एक ऐसी चीज है जिसकी चिंता सभी को करनी चाहिए. हिंदुओं का ईसाई और मुस्लिम बनना वहां रोज की बात हो गई है. ‘लव जिहाद’ के मामले भी वहां बढ़ रहे हैं. मैं स्थिति की तुलना पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ किए जाने वाले व्यवहार से कर रहा था. अगर केरल में भी ऐसी ही स्थिति पैदा होती है तो हमें इस पर विचार करना होगा. मैं सिर्फ तथ्य बता रहा था ताकि सभी को स्थिति का पता चले. मैंने जो कुछ भी कहा है, वह तथ्यों पर आधारित है. कांग्रेस को मुझे गलत साबित करने दीजिए.
राहुल और प्रियंका को लेकर अपनी बयान पर कायम रहते हुए राणे ने कहा कि उन्होंने वहीं कहा है जो स्थानीय (केरल) बीजेपी नेतृत्व भी कह रहा है. और कोई भी जांच कर सकता है कि वहां राहुल और प्रियंका को समर्थन देने वाले लोग और संगठन कौन हैं.
नितेश राणे के बयान की आलोचना करते हुए कांग्रेस ने बीजेपी से स्पष्टीकरण मांगा है. कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंधे ने कहा,
नितेश राणे देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखने की शपथ लेकर मंत्री बने हैं. लेकिन वे केरल को छोटा पाकिस्तान कह रहे हैं. और विपक्ष के वोटर्स को आतंकवादी बता रहे हैं. क्या इस व्यक्ति को मंत्रिमंडल में बने रहने का कोई अधिकार है? बीजेपी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए.
ये भी पढ़ें - नितेश राणे को किसान ने पहनाई प्याज की माला, गिरफ्तार हो गया; आखिर माजरा क्या है?
राहुल गांधी 2019 में केरल के वायनाड से सांसद चुने गए थे. साल 2024 में वे वायनाड और रायबरेली दो सीटों से लोकसभा के लिए चुने गए. जिसके बाद उन्होंने वायनाड की सीट छोड़ दी. जिस पर हाल ही में हुए उपचुनाव में प्रियंका गांधी ने जीत हासिल की.
वीडियो: BJP विधायक नितेश राणे का मुस्लिमों के खिलाफ विवादित बयान, FIR दर्ज