बीजेपी (BJP) ने कांग्रेस (Congress) पर भारत का गलत नक्शा (India Map) लगाने का आरोप लगाया है. तेलंगाना बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस ने बेलगावी अधिवेशन में जो पोस्टर लगाए थे उसमें जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा दिखाया गया है. विवाद बढ़ने के बाद कांग्रेस ने इस पोस्टर को हटा लिया है.
CWC की बैठक से पहले कांग्रेस के पोस्टर में लगा भारत का गलत नक्शा! बीजेपी ने कांग्रेस पर आरोपों की झड़ी लगा दी
Belagavi CWC Meeting: तेलंगाना BJP ने कांग्रेस पर भारत का गलत नक्शा दिखाने का आरोप लगाया है. बीजेपी के मुताबिक ये पोस्टर्स बेलगावी में होने वाले Congress के अधिवेशन स्थल पर लगाए गए हैं. हालांकि कांग्रेस ने इस मुद्दे पर सफाई दी है.

तेलंगाना बीजेपी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा,
कांग्रेस की CWC (Commission with Collection) मीटिंग के लिए लगाए गए आधिकारिक पोस्टरों में भारत का गलत नक्शा दिखाया गया है. इसमें कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा बताया गया है. अपने संरक्षक सोरोस को खुश करने के लिए कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय सुरक्षा और अखंडता से समझौता कर रही है. भारत की जनता कांग्रेस को इस देशद्रोह के लिए सबक सिखाएगी.
बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. शहजाद ने कहा कि बेलगावी अधिवेशन में लगाए गए मैप से साफ है कि कांग्रेस की मानसिकता हमेशा भारत के टुकड़े करने की रही है. यह ना केवल भारत की अखंडता पर चोट है. बल्कि कांग्रेस की राजनीतिक मंशा को भी उजागर करता है.
वहीं कांग्रेस ने इस विवाद पर सफाई दी है. कांग्रेस के MLC नागराज यादव ने कहा,
यह कांग्रेस का आधिकारिक बैनर नहीं है. ये कुछ फॉलोअर्स के द्वारा लगाए गए हैं. अगर कुछ शुभचिंतक या फॉलोअर्स नेताओं का स्वागत करने के लिए बैनर लगाते हैं तो वे सरकार से सलाह नहीं लेते.
ये भी पढ़ें - PM मोदी की सलाहकार को जॉर्ज सोरोस से फंडिंग? कांग्रेस के आरोप पर शमिका रवि का जवाब
बेलगावी में 26 दिसंबर से कांग्रेस का अधिवेशन शुरू हो रहा है. ये 27 दिसंबर तक चलेगा. यह अधिवेशन 1924 में हुए कांग्रेस के 39 वें अधिवेशन के 100 साल पूरे होने के मौके पर रखा गया है. 26 और 27 दिसंबर को बेलगावी में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का दो दिवसीय अधिवेशन हुआ था. यह कांग्रेस का एकमात्र ऐसा अधिवेशन था जिसकी अध्यक्षता महात्मा गांधी ने की थी. इसी अधिवेशन में उन्हें पार्टी का अध्यक्ष चुना गया था.
वीडियो: कुमार विश्वास के 'श्रीलक्ष्मी' बयान पर भड़की कांग्रेस की नेता ने दिया ये जवाब