दुनिया के जाने-माने बिजनेसमैन और Microsoft के पूर्व CEO बिल गेट्स भारत को एक ‘प्रयोगशाला’ समझते हैं. उन्होंने ही अपने एक बयान में भारत को लैबोरेटरी बताया है. लेकिन कैसी लैब, इसी पर विवाद हो गया है. उन्होंने ये बात एक पॉडकास्ट के दौरान कही जिसे Reid Hoffman होस्ट कर रहे थे. इसके वीडियो को उनके यूट्यूब चैनल पर 30 अक्टूबर के दिन अपलोड किया गया था, जिस पर लोगों का ध्यान अब गया है.
बिल गेट्स ने भारत को कैसी 'लैबोरेटरी' बता दिया जो लोग भड़क गए?
Microsoft के पूर्व CEO Bill Gates सोशल मीडिया पर अपने एक बयान के कारण चर्चा में हैं. उन्होंने एक पॉडकास्ट के दौरान भारत को Laboratory यानी "प्रयोगशाला" कह दिया है. गेट्स एक पॉडकास्ट में शामिल हुए थे, जिसकी एक क्लिप कई संदर्भों के साथ सोशल मीडिया पर वायरल है.
.webp?width=360)
इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक रीड हॉफमैन के पॉडकास्ट में बिल गेट्स भारत के विकास पर बात करते रहे थे. गेट्स ने कहा,
‘भारत एक ऐसा देश है जहां चीजें मुश्किल हो सकती हैं – लेकिन स्वास्थ्य, पोषण और शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति हो रही है. भारत की स्थिरता और सरकारी राजस्व बढ़ने के कारण अगले 20 सालों में यहां के लोग काफी बेहतर स्थिति में होंगे.’
लेकिन आगे बिल ने भारत में इनोवेशन को लेकर जो बात कही वो वायरल हो गई. गेट्स ने कहा,
‘यह एक तरह की प्रयोगशाला है जहां आप चीजें आजमा सकते हैं और जब वे भारत में सफल हो जाती हैं, तो उन्हें अन्य जगहों पर ले जाया जा सकता है.’
इसी बातचीत की एक छोटी क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लोगों को भारत के लिए 'लैबोरेटरी' शब्द इस्तेमाल करने से समस्या हुई. गेट्स पर आरोप लगे कि वो भारत को केवल एक प्रयोग करने की जगह मानते हैं.
इसे भी पढ़ें- डॉली की टपरी पर चाय पीते दिखे बिल गेट्स, लोग बोले- ''इस तरह के क्रॉसओवर...''
एक यूजर ने बिल गेट्स को भारत से बाहर रहने की सलाह दे दी.

वहीं एक यूजर ने तंजनुमा लहजे में लिखा,
‘भारतीय अक्सर त्वचा के रंग से अधिक प्रभावित हो जाते हैं.’
हालांकि, कुछ लोगों ने पॉडकास्ट के कॉन्टेंट्स की ओर ध्यान दिलाया. JH नाम के यूजर ने बताया,
'संदर्भ अलग है... गेट्स भारत के विकास की बात कर रहे थे.'
बिल गेट्स ने इसी साल मार्च में भारत का दौरा किया था. इस दौरान वो अपनी संस्था गेट्स फाउंडेशन के कामों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले थे. इसके अलावा, उन्होंने गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग में भी शिरकत की थी. अब वो इस बयान की वजह से चर्चा में हैं. आपकी इस पर क्या राय है, हमें कॉमेंट करके बताएं.
वीडियो: डॉनल्ड ट्रंप ने मिडिल ईस्ट को दी चेतावनी, बोले- 'बंधकों को रिहा करो, वरना...'