The Lallantop

प्रेम प्रसंग में हत्या, आरा स्टेशन पर युवक ने बाप-बेटी को मारी गोली, फिर खुद कर लिया सुसाइड

आरा रेलवे स्टेशन (Ara Railway station Firing) पर युवक ने गोली मारकर बाप और बेटी की हत्या कर दी. इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली. पुलिस ने बताया कि पहली नजर में मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है.

Advertisement
post-main-image
घटना आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म नंबर 3 और 4 के बीच हुई. (फ़ोटो - आजतक)

बिहार (Bihar News) के आरा रेलवे स्टेशन पर एक युवक ने गोली मारकर युवती और उसके पिता को मौत के घाट उतार दिया. घटना प्लेटफॉर्म नंबर 3 और 4 के बीच ओवरब्रिज पर हुई. पुलिस ने बताया कि युवक ने पहले युवती और उसके पिता को गोली मारी. फिर ख़ुद सुसाइड कर लिया. शुरुआती जांच में मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है. घटना की जानकारी देते हुए ASP परिचय कुमार ने बताया,

Advertisement

आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म 3 और 4 के बीच ओवरब्रिज पर गोली लगने से 3 लोगों की मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों  ने बताया कि 23-24 साल के एक व्यक्ति ने 16-17 साल की लड़की और उसके पिता को गोली मारी. बाद में उसने खुद को भी गोली मार ली. 

ASP परिचय कुमार ने आगे बताया, 'अभी तक की जानकारी के मुताबिक़, मामला प्रेम-प्रंसग से जुड़ा लग रहा है. हालांकि, पूरी बात जांच के बाद ही निकलकर सामने आएगी. रेलवे पुलिस फ़ोर्स (RPF) और गवर्मेंट रेलवे पुलिस (GRP) की टीमें भी जांच में लगी हैं. घटना के लिए इस्तेमाल हुए हथियार को पुलिस ने बरामद कर लिया है. मौके का निरीक्षण किया गया है. अगर घटना वाली जगह पर CCTV लगा होगा, तो जांच में उसकी भी मदद ली जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें - बारात में जश्न के नाम पर फायरिंग की, फ्लैट से देख रहे बच्चे के सिर में लगी गोली

North East Delhi Firing

इस घटना से पहले बीते दिनों नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के ज्योति नगर इलाक़े से भी फायरिंग की घटना सामने आई थी. इसमें 5 लोग घायल हो गए थे. मामला आपसी रंजिश का बताया गया. इलाके में दो गुटों के बीच लंबे वक्त से रंजिश थी. इनमें से एक गुट दिल्ली का जबकि दूसरा उत्तर प्रदेश का था. बताया गया कि पवन नाम का शख़्स बिजली चोरी करता था. दूसरे पक्ष ने इसकी शिकायत थाने में कर दी थी. इसी बात को लेकर दोनों के बीच रंजिश थी. आरोप है कि इसका बदला लेने के लिए पवन मलिक ने वारदात को अंजाम दिया. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी अभिषेक मिश्रा ने बताया कि ज्योति नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. 

वीडियो: अलीगढ़ में सहरी का इंतजार कर रहे युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, CCTV में सब रिकॉर्ड हो गया

Advertisement

Advertisement