The Lallantop

बिहार में भौंकने पर कुत्ते की गोली मारकर हत्या, गांव के तीन युवक गिरफ्तार

मामला समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र का है. यहीं के गंगापुर में शुभम कुमार रहते हैं. उन्होंने घर के पास ही एक कुत्ते को पाला था. शुभम ही उसकी देखभाल करते थे. रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ दिनों से उनका कुत्ता गांव के ही दो लड़कों नीरज कुमार और मनदीप कुमार पर भौंकता था.

Advertisement
post-main-image
भौंकने को लेकर कुत्ते को मारी गोली. (तस्वीर : Unsplash)
author-image
जहांगीर आलम

बिहार के समस्तीपुर में एक पालतू कुत्ते के भौंकने पर उसे गोली मार देने का मामला सामने आया है. खबर के मुताबिक, कुत्ता हर दिन दो युवकों के गुजरने पर भौंकता था. आरोप है कि इससे गुस्साए युवकों ने कुत्ते को गोली मार दी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े जहांगीर आलम की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र का है. यहीं के गंगापुर में शुभम कुमार रहते हैं. उन्होंने घर के पास ही एक कुत्ते को पाला था. शुभम ही उसकी देखभाल करते थे. रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ दिनों से उनका कुत्ता गांव के ही दो लड़कों नीरज कुमार और मनदीप कुमार पर भौंकता था.

जब भी दोनों लड़के बाइक से गुजरते कुत्ता उन पर भौंकने लगता. ऐसा हर रोज ही होता. दोनों इस बात से काफी नाराज थे. आरोप है कि इसी के चलते गुरुवार, 20 मार्च के दिन सुबह नौ बजे के करीब, तीन लोग- नीरज कुमार, मनदीप कुमार और अनमोल कुमार कुत्ते के पास आए. उनमें से आरोपी अनमोल ने बाइक से उतरकर पालतू कुत्ते पर पिस्टल से गोली चला दी.

Advertisement

इसे भी पढ़ें - महिला कर्मचारी को मैटरनिटी लीव नहीं दी, प्रेग्नेंसी पर सवाल उठाए, HC ने मजिस्ट्रेट को कायदा पढ़ा दिया

शुभम अपने कुत्ते को जल्दी से ई-रिक्शा के जरिए पशु अस्पताल ले गए. जहां विटनरी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. बाद में घटना को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. कुत्ते के मालिक शुभम ने आरोपियों के खिलाफ सख्त सजा की मांग की है. इस मामले की कार्रवाई जारी है.

क्या है कानून?
BNS की धारा 325 पशुओं को नुकसान पहुंचाने और उनकी हत्या के बारे में है. इसके अनुसार, किसी पशु को मारने, उसे जहर देने, या अपंग बनाने पर आरोपी को पांच साल तक की कैद या जुर्माना या दोनों सजा देने का प्रावधान है. 

Advertisement

वीडियो: Meerut के Saurabh Murder Case की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुए चौकाने वाले खुलासे

Advertisement