The Lallantop

होली पर भोजपुरी गाने खूब बजाओ, बस पुलिस की ये बात ना भूलना, वरना रंग थाने में खेलना पड़ेगा!

Holi से पहले Bihar Police ने बड़ा कदम उठाया है. पुलिस ने एक सर्कुलर जारी किया है, इसमें भोजपुरी गानों को लेकर कड़ी चेतावनी जारी की गई है.

Advertisement
post-main-image
भोजपुरी गानों को लेकर चेतावनी (India Today/Bihar Police)
author-image
रोहित कुमार सिंह

बिहार पुलिस ने खुले में 'डबल मीनिंग' भोजपुरी गाने बजाने पर बैन लगा दिया है. मतलब अब ऐसे गाने बजाकर मस्ती करने वालों की खैर नहीं. होली से पहले बिहार पुलिस ने एक सर्कुलर जारी करते हुए कहा कि बिहार में सार्वजनिक जगह पर अश्लील और डबल मीनिंग भोजपुरी गाने बजाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार पुलिस ने सख्त लहजे में कहा है कि पब्लिक प्लेस पर अश्लील और डबल मीनिंग गाने बजाने वालों को पकड़कर सीधे एक्शन लिया जाएगा. उनका कहना है कि ऐसे गानों से महिलाओं की सुरक्षा खतरे में पड़ती है और बच्चों के दिमाग पर भी गलत असर पड़ता है.

अब मामला केवल चेतावनी तक सीमित नहीं है, बल्कि पुलिस ने इसे एक ज्वलंत सामाजिक समस्या बताया है. पुलिस मुख्यालय ने सर्कुलर जारी कर सभी बड़े पुलिस अफसरों को ताकीद की है. सर्कुलर में सभी इंस्पेक्टर जनरल (आईजी), डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (डीआईजी) और रेलवे पुलिस को सार्वजनिक जगह पर ऐसे गाने बजाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

Advertisement
Bihar Police Circular
बिहार पुलिस का सर्कुलर.

बिहार पुलिस के सर्कुलर में कहा गया,

ऐसी गतिविधियों में शामिल लोगों और अश्लील तथा डबल मीनिंग भोजपुरी गानों को बढ़ावा देने वालों की पहचान करने के लिए पूरे राज्य में एक विशेष अभियान चलाया जाना चाहिए.

पुलिस ने इन गानों से समाज पर पड़ने वाले असर के बारे में चिंता जताई है. सर्कुलर में लिखा है,

Advertisement

जब महिलाएं सार्वजनिक स्थान, फंक्शन, बस, ट्रक और ऑटो-रिक्शा में इस तरह के अश्लील और डबल मीनिंग भोजपुरी गाने सुनती हैं, तो उन्हें बहुत शर्मिंदगी महसूस होती है.

सर्कुलर में आगे कहा गया कि कभी-कभी ऐसे गाने बजने पर महिलाएं असुरक्षित भी महसूस करती हैं.

बता दें कि डबल मीनिंग गानों का मुद्दा बिहार विधानसभा में भी उठता रहा है. कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी ने दो साल पहले इस मामले को उठाया था. उन्होंने फिल्मों और सोशल मीडिया पर अश्लील भोजपुरी गानों को बढ़ावा देने वालों पर कार्रवाई की मांग की थी.

उनकी मांग का जवाब देते हुए राज्य सरकार ने आश्वासन दिया था कि अश्लील और डबल मीनिंग वाले भोजपुरी गानों को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो: PM मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट्स हैंडल करने वाली महिलाओं के बारे में जान लीजिए

Advertisement