बिहार के किशनगंज से एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है. 2 अगस्त की सुबह एक 12 वर्षीय बच्चे का शव मदरसे के पीछे स्थित कब्रिस्तान से बरामद किया गया. पुलिस ने इस मामले में दो नाबालिगों को हिरासत में लिया है, जिन्होंने पूछताछ में स्वीकार किया कि उन्होंने ही अपने साथी की हत्या सिर्फ इस वजह से की ताकि मदरसा बंद हो जाए और वे घर लौट सकें.
‘मदरसा बंद हो जाए’ इसलिए दोस्त को ही मार डाला, बिहार के किशनगंज में 13 साल के मासूम की बेरहमी से हत्या
हत्या आधी रात के आसपास हुई, जब पीड़ित बच्चा पेशाब करने के लिए बाहर निकला था. दोनों आरोपियों ने बाथरूम के पास घात लगाकर उस पर हमला किया, उसका गला काटा और शव को घसीटकर कब्रिस्तान में ले जाकर फेंक दिया.

मृतक बच्चा पिछले तीन सालों से एक मदरसे में रहकर पढ़ाई कर रहा था. वह आमतौर पर सिर्फ खाना खाने के लिए घर जाता था. 1 अगस्त की रात करीब 8 बजे वह अपने 13 वर्षीय रिश्तेदार के साथ घर गया था. खाना खाने के बाद दोनों वापस मदरसे लौट आए.
अगली सुबह जब सिर्फ उसका रिश्तेदार घर लौटा और बच्चे के पिता ने बेटे के बारे में पूछा, तो उसने बताया कि उसने सुबह से ही उसे नहीं देखा है.
पिता ने तुरंत उसे खोजने की कोशिश शुरू की और मदरसे पहुंचे. वहां के कर्मचारियों को भी कुछ पता नहीं था. जब एक छात्र से मदरसे के सभी कमरों और बाथरूम की तलाशी लेने को कहा गया, तब भी बच्चा नहीं मिला.
करीब 11 बजे स्थानीय लोगों ने बताया कि मदरसे के पीछे कब्रिस्तान में एक शव पड़ा है. जब पिता वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा—बेटे का गला रेता गया था, शरीर पर चाकुओं के कई निशान थे और गले में एक गमछा बंधा हुआ था.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पिता के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई.
SDPO गौतम कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने इंटेलिजेंस इनपुट और फॉरेंसिक साक्ष्यों के आधार पर दो नाबालिगों को हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान दोनों ने हत्या स्वीकार कर ली.
किशनगंज के पुलिस अधीक्षक (SP) सागर कुमार ने बताया,
दोनों किशोरों ने बताया कि उन्होंने पहले से ही हत्या की साजिश रची थी. उनका इरादा था कि एक छात्र की हत्या के बाद मदरसा बंद हो जाएगा और वे पढ़ाई छोड़कर घर लौट सकेंगे.
पुलिस के अनुसार, हत्या आधी रात के आसपास हुई, जब पीड़ित बच्चा पेशाब करने के लिए बाहर निकला था. दोनों आरोपियों ने बाथरूम के पास घात लगाकर उस पर हमला किया, उसका गला काटा और शव को घसीटकर कब्रिस्तान में ले जाकर फेंक दिया.
हत्या में इस्तेमाल चाकू और कपड़े बरामददोनों आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू और वारदात के समय पहने गए कपड़े बरामद कर लिए हैं.
अब दोनों किशोरों को किशोर न्याय बोर्ड (Juvenile Justice Board) के समक्ष प्रस्तुत किया गया है. पुलिस का कहना है कि उनके पास पर्याप्त साक्ष्य हैं और वे इस आधार पर जल्द ही चार्जशीट दाखिल कर अधिकतम सजा सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे.
वीडियो: नैनीताल में नाबालिग से रेप की घटना, गुस्साई भीड़ ने की तोड़फोड़