राहुल गांधी बिहार में वोट अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं. इस बीच दरभंगा के सिमरी विठौली से यात्रा के दौरान का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में बिहार कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है. ये कार्यक्रम यूथ कांग्रेस से जुड़े मोहम्मद नौशाद ने आयोजित करवाया था.
राहुल की यात्रा में मंच से पीएम मोदी को दी गईं गालियां, वीडियो आने पर कांग्रेस नेता ने माफी मांगी
Congress के मंच से PM Narendra Modi के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करने पर कार्यक्रम के आयोजक मोहम्मद नौशाद के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है. वहीं बीजेपी नेताओं ने इसको लेकर Rahul Gandhi पर निशाना साधा है. नौशाद ने ये मामला सामने आने के बाद इस पर अपना पक्ष रखा है.


इस कार्यक्रम का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी को मंच से बेहद आपत्तिजनक गालियां दी गईं. इंडिया टुडे से बातचीत में मोहम्मद नौशाद ने बताया,
घटना के वक्त मैं मंच पर नहीं था. मैं राहुल गांधी जी के साथ यात्रा के लिए आगे निकल चुका था. कार्यक्रम खत्म होने के बाद मंच पर कुछ बाहरी लोग चढ़ गए थे. उनमें से एक नाबालिग लड़के ने पीएम के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया.
मोहम्मद नौशाद ने आगे इस घटना के लिए माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी उनके भी प्रधानमंत्री हैं. वो इस तरह की घटना का समर्थन नहीं करते हैं. और इसके लिए माफी मांगते हैं.
कांग्रेस के मंच से पीएम मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करने को लेकर बीजेपी नेता कृष्ण कुमार सिंह ने पटना के गांधी मैदान थाने में मोहम्मद नौशाद के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है. वहीं बीजेपी नेताओं ने इसको लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा है. डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा,
गाली देने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि गाली गलौज के जरिए कांग्रेस और राजद बिहार में माहौल बिगाड़ना चाहती है.
बिहार सरकार के भूमि सुधार और राजस्व मंत्री संजय सरावगी ने पीएम मोदी को गाली देने वाले लोगों के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज करने की मांग की है. बीजेपी की सहयोगी पार्टी जदयू ने भी पीएम मोदी को गाली दिए जाने पर आपत्ति जताई है. जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा,
पटना में रोड शो के साथ खत्म होगी यात्राराहुल गांधी जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए गाली दिलवा रहे हैं, बिल्कुल ही बर्दाश्त के काबिल नहीं है. उनको इस देश से माफी मांगनी चाहिए. और बिहार की जनता कभी इसके लिए आपको माफ नहीं करेगी.
राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा एक सितंबर को गांधी मैदान में रैली के साथ समाप्त होनी थी. लेकिन गांधी मैदान उपलब्ध नहीं होने के चलते यहां रैली को मंजूरी नहीं मिली है. ऐसे में यह यात्रा पटना में रोड शो के साथ खत्म होगी. गांधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति से पटना हाईकोर्ट में अंबेडकर प्रतिमा तक राहुल और तेजस्वी पद यात्रा करेंगे. और यात्रा की समाप्ति का एलान करेंगे.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: 'वोट चोरी' पर चुनाव आयोग के खिलाफ राहुल गांधी का फाइनल प्लान क्या है?