The Lallantop

जिसकी हत्या के आरोप में जेल में रहे, कोर्ट के चक्कर काटे, 17 साल बाद वो जिंदा मिला

UP के Jhansi से एक ऐसे शख्स को हिरासत में लिया गया है, जिसकी कथित हत्या के जुर्म में 3 लोग पिछले 17 सालों से कोर्ट के चक्कर काट रहे हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, इस ज़िंदा शख्स की हत्या के ये 'कथित आरोपी' कई महीने जेल की सलाखों के पीछे भी बिता चुके हैं. इन तीनों भुक्तभोगियों का एक साथी और भी था, जो इंसाफ पाने से पहले ही इस दुनिया से चल बसा.

Advertisement
post-main-image
पुलिस के साथ नथुनी पाल. (तस्वीर: इंडिया टुडे)

बिहार का रोहतास जिला. साल 2008 में यहां के चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. उन पर अपने ही एक रिश्तेदार की हत्या का आरोप लगा. कहा गया कि चारों ने जमीन हड़पने के लिए हत्या की. ये लोग 8 महीने तक जेल में रहे. एक की मौत हो गई और 3 अभी जमानत पर बाहर हैं. हालांकि, मर्डर का केस अब भी ट्रायल में है. अब 6 जनवरी, 2025 की बात करते हैं. उत्तर प्रदेश का झांसी जिला. पुलिस की टीम गश्त पर थी, उन्हें एक संदिग्ध व्यक्ति की सूचना मिली. कहा गया कि गांव में एक व्यक्ति पिछले 6 महीने से रह रहा है. पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और पूछताछ की तो पता चला कि ये बिहार का वही व्यक्ति है जिसकी कथित हत्या (Bihar Man Found After 17 Years) के आरोप में 4 लोगों पर केस चल रहा है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने झांसी में जिस व्यक्ति को हिरासत में लिया वो 50 साल का नथुनी पाल है. 12 सितंबर, 2008 को उनके परिवार ने अकोढ़ीगोला थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. लेकिन बाद में उन्होंने हत्या का मामला दर्ज कराया. परिवार ने आरोप लगाया कि रति पाल, विमलेश पाल, भगवान पाल और सत्येंद्र पाल ने उनकी जमीन हड़प ली और फिर उनकी हत्या कर दी. इसके बाद चारों को गिरफ्तार कर लिया गया और न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

SHO चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि नथुनी पाल का शव बरामद नहीं किया जा सका. मामले की सुनवाई अब भी चल रही है. पुलिस ने बताया है कि वास्तव में नथुनी 2008 में घर छोड़कर चला गया था. और इन सालों में इधर-उधर भटकते हुए अपनी जिंदगी बिताई. जब उसे हिरासत में लेकर जांच की गई तो उसकी जानकारी बिहार पुलिस के रिकॉर्ड में मिली. जानकारी का सत्यापन किया गया और उसे उसके पैतृक गांव लाया गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें: सालों पहले गुम हुआ व्यक्ति, शिवसेना के पोस्टर में दिखा, परिवार कह रहा ढूंढ के लाओ, चक्कर में पड़ी पार्टी!

Nathuni Pal Found in Jhansi
झांसी में मिला बिहार का नथुनी पाल. (तस्वीर: इंडिया टुडे)

NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, नथुनी हाल ही में झांसी आया था और अकेले रह रहा था. उसने बताया कि जब वो बच्चा था तब उसके माता-पिता की मृत्यु हो गई थी और उसकी पत्नी भी उससे अलग हो गई थी. इसके बाद उसने अपना घर छोड़ दिया था.

इस मामले के के एक आरोपी भगवान पाल ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन के कई कीमती साल खो दिए, अब ये समय उन्हें कौन लौटाएगा? पाल ने कहा कि उन्होंने अपना जीवन जेल में और कोर्ट का चक्कर काटते हुए बिताया.

Advertisement

एक और आरोपी सतेंद्र पाल ने कहा कि उनके सबसे छोटे भाई का नाम भी FIR में दर्ज करा दिया गया था. लेकिन बाद में उन्होंने पुलिस से गुहार लगाकर उसका नाम हटवाया. उनको जब पता चला कि नथुनी जिंदा हैं तो वो फूट-फूट कर रोने लगे. उन्होंने कहा कि आखिरकार वो हत्या के आरोप से मुक्त हुए. 

वीडियो: 6 लोग गुमशुदा होने पर जग्गी वासुदेव के ईशा फाउंडेशन पर पुलिस ने हाई कोर्ट को बताया

Advertisement