बिहार के जल संसाधन मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के साथ एक खेल हो गया. और ये खेल बीते 9 महीनों से चल रहा था. दरअसल विभाग के अकाउंट पर जर्मनी के पूर्व तानाशाह एडोल्फ हिटलर और इटली के पूर्व तानाशाह बेनिटो मुसोलिनी की तस्वीर पोस्ट की गई. इतना ही नहीं, कैप्शन लिखकर इन दोनों को '20वीं सदी का सबसे प्रभावशाली नेता बताया गया'. यह पोस्ट फरवरी 2025 में की गई थी. अब तक इस पर लोगों का ध्यान नहीं गया था. लेकिन नवंबर 2025 में जैसे ही लोगों का ध्यान इस पर गया, पोस्ट वायरल हो गई. सोशल मीडिया पर लोग इसे शेयर करने लगे. पोस्ट में दोनों क्रूर तानाशाहों की विचारधारा को 'परफेक्ट' बताया गया था.
बिहार के सरकारी विभाग ने हिटलर-मुसोलिनी को महान बता दिया, वो भी पूरे नौ महीनों तक, जानते हैं किस लिए?
हैरानी की बात यह है कि यह नौ महीने से अधिक समय तक ऑनलाइन रहा, और किसी ने इसे बदलने की जहमत नहीं उठाई. अब, हिटलर-मुसोलिनी पोस्ट के वायरल होने के बाद अचानक पोस्ट को हटाना बहुत कम और बहुत देर से किया गया काम है.


आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने कन्फर्म किया कि बिहार के जल संसाधन विभाग का ऑफिशियल X अकाउंट हैक हो गया था. अधिकारियों ने एक बयान में कहा कि साइबर क्रिमिनल्स ने कथित तौर पर हैंडल पर कंट्रोल पा लिया और ब्रीच के बाद कई बार इसका नाम और यूजरनेम बदला. लोग इस बात से हैरान थे कि हैक किए गए अकाउंट से पोस्ट कम से कम नौ महीने तक लाइव रहे. कई लोगों ने पोस्ट पर कमेंट किया कि भारत के ‘सबसे पिछड़े राज्य’ से सबसे बेतुकी बातें सामने आती हैं, और बिहार की जो रेप्युटेशन पहले थी, उसे सुधारने के लिए बिल्कुल भी कोशिश नहीं की जा रही है.

यह पोस्ट और इस पर की गई लापरवाही बिहार सरकार द्वारा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से किए जाने वाले रखरखाव का प्रतीक है. यह साफ था कि हैंडल हैक हो गया था, फिर भी लोगों ने कहा कि पेज एडमिन शायद नशे में था. जब यह आर्टिकल लिखा जा रहा है, तब पोस्ट को हटा दिया गया और अब वह मौजूद नहीं है.
(यह भी पढ़ें: जर्मन राष्ट्रपति का एक्स अकाउंट हैक, पहले हिटलर की फोटो लगाई, फिर बिहार सरकार का विभाग बना दिया)
हैरानी की बात यह है कि यह नौ महीने से अधिक समय तक ऑनलाइन रहा, और किसी ने इसे बदलने की जहमत नहीं उठाई. अब, हिटलर-मुसोलिनी पोस्ट के वायरल होने के बाद अचानक पोस्ट को हटाना बहुत कम और बहुत देर से किया गया काम है.
वीडियो: तारीख: कहानी ‘नाईट ऑफ़ द लॉन्ग नाइव्ज़’ की, वो रात जब हिटलर ने सैकड़ों लोगों को मरवा डाला













.webp)






