The Lallantop

बिहार में ASI को डांस देखने के बहाने बुलाकर हत्या कर दी, 2 महिलाओं समेत 7 पकड़े गए

पुलिस ने बताया कि एक आरोपी नेपाल का रहने वाला है. उसकी पत्नी डांसर है.

Advertisement
post-main-image
ASI अनिरुद्ध कुमार(दाएं) की हत्या के मामले की जांच करने पहुंची सीवान पुलिस की टीम(बाएं). (फोटो- सोशल मीडिया)

बिहार के सीवान में एक पुलिसकर्मी की हत्या के मामले में दो महिलाओं समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शुरुआती जांच के हवाले से बताया कि हत्या ‘आपसी विवाद’ का नतीजा था. दरौदा थाने में तैनात सहायक उपनिरीक्षक (ASI) अनिरुद्ध कुमार 29 और 30 अक्टूबर की दरम्यानी रात मृत पाए गए थे.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

बिहार पुलिस में हेडक्वार्टर्स एंड ऑपरेशन के एडिशनल डायरेक्टर जनरल (ADG) कुंदन कृष्णन ने बताया,

एक आरोपी की पहचान नेपाल के नेपालगंज के रहने वाले इमरान अंसारी के रूप में हुई. उसकी पत्नी एक स्थानीय मंडली में डांसर का काम करती थी. इमरान को शक था कि उसकी पत्नी ASI के संपर्क में थी. इसी को लेकर दिवाली के दौरान ASI इमरान अंसारी और उसके साथी राहुल कुमार के बीच बहस हुई.

Advertisement

इसके बाद, इमरान अंसारी ने कथित तौर पर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अनिरुद्ध कुमार की हत्या की साजिश रची. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, ADG कुंदन कृष्णन ने आगे कहा,

आरोपियों ने ASI कुमार को एक डांस प्रोग्राम में शामिल होने का लालच दिया. फिर उन्हें दरौदा थाना क्षेत्र के सिरसांव गांव के एक खेत में ले गए. वहां एक धारदार हथियार से ASI की हत्या कर दी गई… ASI का गला कटा हुआ पाया गया था.

दरौदा पुलिस स्टेशन में BNS की धारा 103(1), 238, 61(2) और 3(5) के तहत मामला तो दर्ज किया ही गया. साथ ही, SC/ST एक्ट की धारा 3(2)(1) के तहत भी आरोप लगाए गए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- मोकामा: अनंत सिंह ने अब RJD उम्मीदवार वीणा देवी की कार पर हमला करवा दिया?

पुलिस के मुताबिक, स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और सिवान जिला पुलिस यूनिट्स ने एक जॉइंट ऑपरेशन चलाया. तकनीकी सबूतों और खुफिया जानकारी के आधार पर टीम ने दो महिलाओं और पांच पुरुषों को गिरफ्तार किया. इनमें दो नेपाली नागरिक, इमरान अंसारी और समीर इदरीशी हैं. बाकी सीवान के तीन स्थानीय निवासी राहुल कुमार यादव, रंजन कुमार श्रीवास्तव और संदीप सिंह भी शामिल हैं.

पुलिस ने बताया कि सभी ने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. मृतक अधिकारी का मोबाइल फोन, सोने की चेन, अंगूठी और चांदी का कंगन आरोपियों के कब्जे से बरामद कर लिया गया है.

वीडियो: कानपुर में मां पर बेटे की हत्या करवाने का आरोप, हत्या की वजह जान हैरान रह जाएंगे

Advertisement