The Lallantop

भोपाल में तेज बाइक को लेकर छिड़ी बहस हिंसा में बदली, दो गुटों के बीच पथराव, तलवारें लहराई गईं

Bhopal Clash: भोपाल के ज़ोन-1 की DCP प्रियंका शुक्ला का कहना है, “मोटरसाइकिल तेज़ चलाने को लेकर हुए विवाद में FIR दर्ज की गई थी. इसमें 5 आरोपी थे. 3 को तुरंत गिरफ़्तार कर लिया गया और 2 फ़रार थे. पुलिस फ़रार आरोपियों की तलाश कर रही है.

post-main-image
दोनों पक्षों के बीच पथराव भी हो गया. (फ़ोटो - सोशल मीडिया)

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 24 दिसंबर को दो गुटों के बीच हिंसा भड़क उठी (Two groups clash in Bhopal). बताया गया है कि मोटरसाइकिल तेज चलाने को लेकर दो पक्षों के बीच शुरू हुई बहस झगड़े में बदल गई. इसमें दोनों तरफ से पथराव हुआ है, डंडे चले हैं, और कथित तौर पर तलवारें भी लहराई गईं हैं. इस घटना में 6 लोग घायल बताए गए हैं. इलाक़े में भारी पुलिसबल तैनात है.

भोपाल के ज़ोन-1 की DCP प्रियंका शुक्ला का कहना है, “मोटरसाइकिल तेज़ चलाने को लेकर हुए विवाद में FIR दर्ज की गई थी. इसमें 5 आरोपी थे. 3 को तुरंत गिरफ़्तार कर लिया गया और 2 फ़रार थे. पुलिस फ़रार आरोपियों की तलाश कर रही है. इसी दौरान, एक पक्ष के लोगों ने बताया कि उन्होंने फ़रार आरोपियों को देखा है.”

DCP ने आगे बताया,

“जैसे ही एक पक्ष के लोगों ने फ़रार आरोपियों को देखने की बात कही, इससे ये सभी लोग नाराज़ हो गए. क़रीब 25-30 लोग लाठी-डंडे और पत्थर लेकर आ गए. उन्होंने पथराव भी किया. लेकिन पुलिसकर्मी यहां पहले से तैनात थे. इसीलिए उन्होंने तुरंत कंट्रोल रूम को ख़बर दी. जैसे ही ख़बर मिली, पर्याप्त पुलिसबल इलाक़े में तैनात कर दिया गया.”

प्रियंका शुक्ला ने दावा किया कि लगभग 5 मिनट में ही उपद्रवियों को खदेड़ दिया गया. शुरुआत में पुलिस का कहना था कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है, लेकिन बाद में जानकारी आई कि 6 लोग घायल हुए हैं. मामले में कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक अब स्थिति ‘नियंत्रण’ में है.

ये भी पढ़ें - संभल की जामा मस्जिद में सर्वे करने पहुंची टीम तो भीड़ ने किया पथराव

दैनिक भास्कर की ख़बर के मुताबिक़, थाना प्रभारी आशीष उपाध्याय ने इससे पहले बताया था कि 24 दिसंबर की सुबह एक पक्ष के लोग इलाक़े में जमा हो गए. इसके बाद वो लोग घरों में पथराव करने लगे. कुछ ही देर में ख़बर मिलने के बाद पुलिस अधिकारी भी मौक़े पर पहुंच गए. बताया गया कि आला अधिकारी इलाक़े में मौजूद हैं और स्थिति को शांत कराने में लगे हुए हैं.

वीडियो: सीवर-सेप्टिक टैंकों की सफाई में लगे किस समुदाय से?