The Lallantop

भोपाल के जंगल में अनजान कार खड़ी थी, शीशा तोड़ा तो अंदर से 42 करोड़ का सोना और 10 करोड़ कैश निकला

52 KG Gold Found in Bhopal jungle: सोना और कैश महज संयोग से नहीं मिला है. इन्हें बाकायदा खोजा गया है. आयकर विभाग ने जंगल में छापा मारा था. इस दौरान एक कार का पता चला. उसमें इतनी बड़ी मात्रा में सोना और कैश देखकर आयकर विभाग के अफसर और पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए.

Advertisement
post-main-image
भोपाल में कार से मिला 52 किलो सोना, 10 करोड़ कैश (फोटो-इंडिया टुडे)

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बाघों को जंगल से निकलकर सड़कों पर घूमते कई बार देखा गया है. लेकिन इस बार जंगल से सोना ‘निकला’ है. जाहिर है खुद-ब-खुद नहीं, ढूंढा गया है. एक अनजान कार से. सिर्फ 10-20 तोला नहीं, बल्कि 52 किलो. आपने सही पढ़ा, भोपाल के जंगल में एक कार के अंदर से 52 किलो सोना बरामद हुआ है. इसकी कीमत करीब 42 करोड़ रुपये बताई जा रही है. यही नहीं, अभी और सुनिए. भारी-भरकम सोने के अलावा कैश भी मिला है. वो भी करीब दस करोड़ रुपये.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक सोना और कैश महज संयोग से नहीं मिला है. इन्हें बाकायदा खोजा गया है. आयकर विभाग ने जंगल में छापा मारा था. इस दौरान एक कार का पता चला. उसमें इतनी बड़ी मात्रा में सोना और कैश देखकर आयकर विभाग के अफसर और पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए. अब पूरे मामले की जांच चल रही है. ये पता लगना अभी बाकी है कि इतनी बड़ी मात्रा में सोना और कैश किसने जंगल में छिपाया और इसके तार किन-किन लोगों से जुड़े हैं.

भोपाल में मिला करोड़ों रुपये का सोना

इंडिया टुडे के सीनियर जर्नलिस्ट रवीश पाल की रिपोर्ट के मुताबिक, आयकर विभाग की ये रेड भोपाल स्थित मेंडोरी के जंगलों में मारी गई थी. इस दौरान आयकर विभाग की टीम के साथ 100 से भी ज्यादा पुलिसकर्मी शामिल थे. 

Advertisement

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक सोने की कीमत 42 करोड़ रुपये तक बताई जा रही है. बरामदगी के बाद आयकर विभाग के ऑफिसर और पुलिसकर्मी जांच कर रहे हैं कि आखिर इतना सोना और कैश कार के अंदर किसने रखा और इसका इस्तेमाल कहां किया जाना था.

कार से मिले 7 बैग

रिपोर्ट के मुताबिक, आयकर विभाग को सूचना मिली थी कि इनोवा क्रिस्टा कार से बड़ी मात्रा में कैश भोपाल से बाहर भेजा जा रहा है. इसके बाद आईटी विभाग और पुलिस की टीमों ने मिलकर इस कार को खोजना शुरू कर दिया. कार को ढूंढते हुए टीम मेंडोरी के जंगल में पहुंची. कार को लॉक करके खड़ा किया गया था. जिस कारण टीम को शीशा तोड़कर दरवाजा खोलना पड़ा. 

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि कार के अंदर से 7 बैग मिले थे. इनमें करोड़ों रुपये की नकदी थी. यह कैश लगभग 10 करोड़ रुपये तक बताया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, कार पर सरकारी चिह्न भी बना हुआ है. विभाग ने सोना और कैश को अपने कब्जे में ले लिया है.

मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार और गैरकानूनी गतिविधियों को रोकने के लिए छापेमारी की जा रही है. दो दिन से लोकायुक्त और इनकम टैक्स की रेड्स चल रही हैं. इसके तहत भोपाल और इंदौर की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के 51 ठिकानों पर भी छापा मारा गया था. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में कंस्ट्रक्शन कंपनी पर टैक्स चोरी के साथ ही अन्य गैरकानूनी गतिविधियां में शामिल होने का आरोप है. विभाग इस मामले में जांच कर संबंधित दस्तावेजों और साक्ष्यों की गहनता से पड़ताल कर रहा है.

वीडियो: 'छापेमारी की योजना...', राहुल ने सरकार पर लगाए आरोप, गिरिराज और कंगना ने क्या जवाब दिया?

Advertisement