बिहार विधानसभा चुनाव में भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की एंट्री हो चुकी है. लंबे समय से चर्चा में चल रहे खेसारी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के टिकट पर छपरा विधानसभा सीट से मैदान में उतरेंगे. पहले उनकी पत्नी चंदा देवी को चुनाव लड़ाने का प्लान था. उन्हें RJD ने टिकट भी दे दिया था. लेकिन फिर खबर आई कि उन्होंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया. अब खेसारी खुद लालू-तेजस्वी की 'लालटेन' थामकर छपरा से पर्चा भरेंगे.
छपरा में 'लालटेन' जलाने उतरेंगे खेसारी लाल, RJD ने दिया टिकट
पहले खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा देवी को छपरा से टिकट मिला था. अब इसी सीट से वो खुद ताल ठोकेंगे.


RJD में शामिल होने पर खेसारी ने कहा,
“...मैंने हमेशा ये सुनिश्चित करने का प्रयास किया है कि जैसे मैं मुंबई में अपने बच्चों का पालन-पोषण कर रहा हूं, उन्हें अच्छे स्कूल और अस्पताल प्रदान कर रहा हूं, बिहार के बच्चों का भविष्य भी उतना ही सुरक्षित हो जितना हमारा है. हमारे बच्चों को दूसरे राज्यों में नहीं जाना चाहिए. इसलिए बदलाव की जरूरत है और मैं उस बदलाव में योगदान देना चाहता हूं. मैं हमेशा इस परिवार का हिस्सा रहा हूं और मुझे हमेशा चाचा का आशीर्वाद मिला है. मुझे राबड़ी माता, दीदी और भैया का आशीर्वाद मिला है... सिर्फ मैं ही नहीं, मेरा मानना है कि पूरा बिहार बदलाव चाहता है, और मुझे उस बदलाव में योगदान देना चाहिए.”
बीते दिनों खेसारी ने मीडिया से कहा था,
"मैं अपनी पत्नी को चुनाव लड़ने के लिए मना रहा हूं, लेकिन वो मान नहीं रही. अगर मान जाएंगी तो ठीक, वरना हम तेजस्वी यादव के लिए जोरदार प्रचार करेंगे."
कुछ देर पहले तस्वीर आई कि तेजस्वी ने खेसारी को RJD की सदस्यता दिलाई. हालांकि, ऐसी भी खबरें चल रही हैं कि चंदा के पास वोटर ID नहीं है, इस वजह से उन्हें टिकट नहीं मिला. ऐसे में अब खेसारी ने फैसला लिया कि वो खुद स्ट्राइक संभालेंगे.
छपरा सीट को बीजेपी का मजबूत गढ़ माना जाता है. वर्तमान विधायक डॉक्टर सीएन गुप्ता ने 2015 और 2020 दोनों चुनावों में जीत हासिल की. पिछले विधानसभा चुनाव में गुप्ता को 75 हजार 710 वोट मिले थे. जबकि आरजेडी के रणधीर सिंह 68 हजार 939 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे थे. 2015 के चुनाव में सीएन गुप्ता को 71 हजार 646 वोट मिले थे, जबकि रणधीर सिंह को 60 हजार 267 वोट मिले थे.
2020 में जीत का अंतर सिर्फ 6 हजार 771 वोट का रहा. खेसारी की एंट्री से RJD को उम्मीद है कि भोजपुरी स्टार युवा वोटरों को लामबंद कर देगा. क्या सुपरस्टार का 'बलमुआ' जादू BJP के किले को ढहा पाएगा? ये तो चुनाव के रिजल्ट आने पर ही पता चलेगा.
RJD ने सिंबल बांटाउधर, महागठबंधन की आंतरिक कलह अभी बरकरार है. विकासशील इंसान पार्टी (VIP) चीफ मुकेश सहनी की 16 अक्टूबर की शाम 6 बजे की प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द हो गई. सीट बंटवारे का झगड़ा सुलझा नहीं, फिर भी लालू प्रसाद यादव ने कमर कस ली है. उन्होंने 14 नेताओं को RJD का 'लालटेन' सिंबल बांट दिया. आधिकारिक लिस्ट तो जारी नहीं हुई, लेकिन तेजस्वी यादव ने बुधवार, 15 अक्टूबर को राघोपुर से नामांकन दाखिल कर गठबंधन को बूस्ट दिया.
वीडियो: रोजगार को लेकर NDA पर भड़के खेसारी लाल यादव, 'नीतीश सरकार में हुए पेपर लीक' पर क्या बोल गए?