The Lallantop

आज भी नहीं हुआ मनीषा का अंतिम संस्कार, हंगामे के बीच भिवानी में इंटरनेट बंद

भिवानी की प्लेस्कूल टीचर मनीषा के पिता ने पीएम रिपोर्ट को मानने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती. उसकी हत्या हुई है.

Advertisement
post-main-image
भिवानी की मनीषा की मौत पर ग्रामीणों का प्रदर्शन जारी है (India Today)

हरियाणा के भिवानी में 19 साल की प्लेस्कूल टीचर मनीषा की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की है? ये सवाल सुलझने की बजाय उलझता जा रहा है. एक दिन पहले तक मनीषा के परिवार के लोग प्रशासन के समझाने पर मान गए थे कि मनीषा ने आत्महत्या की थी. वे उसके अंतिम संस्कार के लिए भी तैयार हो गए थे. लेकिन रात बीतने के बाद मनीषा के पिता ने कहा कि कमिटी के दबाव में उन्होंने ऐसा कहा था. वो नहीं मानते की मनीषा ने सुसाइड किया है. 

Advertisement

ऐसे में मंगलवार को भी मनीषा का अंतिम संस्कार नहीं हो पाया. गांव के लोगों ने विसरा रिपोर्ट को झूठी कहानी बताकर फिर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. अफरा-तफरी वाले माहौल के बीच हरियाणा के गृह सचिव ने इलाके में इंटरनेट सेवाएं रोक दी हैं. 

हरियाणा के भिवानी की रहने वाली मनीषा 11 अगस्त से लापता थी. 13 अगस्त को उसका शव मिला था. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की बात सामने आई. डॉक्टरों ने बताया कि मृतका के साथ जबर्दस्ती के निशान नहीं मिले हैं. ऐसे में रेप की पुष्टि नहीं होती है. गले और शरीर के अन्य जगहों पर घाव के निशान हैं, जो जंगली जानवरों के काटने के हैं. 

Advertisement

हालांकि, मनीषा के परिजन इस बात से इनकार कर रहे हैं कि मनीषा ने आत्महत्या की है. उन्होंने पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट मानने से भी इनकार कर दिया. गांव के लोगों ने इसे हत्या बताया और धरने पर बैठ गए. इसके बाद सीएम ने मामले को संज्ञान लिया और एसपी का तबादला कर 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया. फिर भी गांव के लोगों का धरना प्रदर्शन जारी रहा. इसके बाद मनीषा के शव की री-पोस्टमार्टम रिपोर्ट जारी की गई.

सोमवार 18 अगस्त की रात मृतका के परिवार के लोगों को प्रशासन ने समझाया. इस पर वो मान भी गए और पीएम रिपोर्ट से संतुष्टि भी जताई. लेकिन मंगलवार की सुबह मामला फिर गरमा गया. मृतका के पिता संजय ने कहा कि उनके ऊपर ‘कमिटी का दबाव’ था. वो नहीं मानते की मनीषा ने सुसाइड किया है. गांव के कुछ लोग भी पूरी विसरा रिपोर्ट को एक कहानी बताकर अंतिम संस्कार करने से इनकार करने लगे और मुख्य सड़क पर धरने पर बैठ गए. इसके चलते मंगलवार को भी मनीषा के शव का अंतिम संस्कार नहीं हो पाया.

इस पूरे मामले के बाद रोहतक रेंज के आईजी वाई पूर्ण कुमार मीडिया के सामने आए. उन्होंने बताया कि मनीषा की मौत जहर खाने से हुई है. शव के कई पार्ट गायब होने की बातें गलत हैं. पहले पोस्टमार्टम में सभी पार्ट थे. दूसरी बार पोस्टमार्टम किया गया तो विसरा के लिए कई पार्ट लिए गए थे. 

Advertisement

सुसाइड नोट कई दिन बाद वायरल होने के सवाल पर पूर्ण कुमार ने कहा कि सुसाइड नोट पहले दिन ही मिला था लेकिन तकनीकी जांच के कारण सार्वजनिक नहीं किया गया. 

इंटरनेट सेवाएं बंद

वहीं ग्रामीणों के धरना-प्रदर्शन के बीच हरियाणा के गृह सचिव ने भिवानी और चरखी दादरी जिलों में वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल इंटरनेट सेवाओं, एसएमएस और डोंगल सेवाओं को निलंबित करने का आदेश दिया है. इलाके में शांति और सार्वजनिक व्यवस्था में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए ये आदेश जारी किया गया है. 21 अगस्त की सुबह 11 बजे तक ये आदेश लागू रहेगा.

वीडियो: यौन उत्पीड़न की आरोपी म‍ह‍िला पर Karnataka High Court ने क्या फैसला सुनाया?

Advertisement