The Lallantop

ट्रंप के बाद नेतन्याहू की भी चेतावनी, '15 फरवरी तक रिहा नहीं किए बंधक तो सीजफायर खत्म'

Israel और Hamas के बीच फिर से टकराव शुरू हो सकता है. Israel के प्रधानमंत्री Benjamin Netanyahu ने सीजफायर समाप्त करने की धमकी दी है क्योंकि हमास बंधकों की रिहाई में देरी कर रहा है.

Advertisement
post-main-image
बेंजामिन नेतन्याहू ने सीजफायर खत्म करने की धमकी दी है. (इंडिया टुडे)

इजरायल (Israel) के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने गाजा में सीजफायर से पीछे हटने की धमकी दी है. उन्होंने कहा कि अगर 15 फरवरी तक हमास इजरायली बंधकों की रिहा नहीं करेगा तो वो सीजफायर (Ceasefire) समझौते से पीछे हट जाएंगे. और हमास के खिलाफ फिर से सैन्य अभियान शुरू कर देंगे.

Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, एक इजरायली अधिकारी ने बताया कि नेतन्याहू ने गाजा पट्टी के आसपास सेना की तैनाती बढ़ाने का आदेश दिया है. साथ ही ये भी निर्देश दिया है कि अगर हमास तय समय पर बंधकों को रिहा नहीं करता है तो वे किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार रहें. इजरायली सुरक्षा कैबिनेट ने हमास की स्थिति पर चर्चा करने के लिए चार घंटे की बैठक की. जिसके बाद बताया गया कि इजरायल गाजा सीमा पर अपनी सिक्योरिटी मजबूत करने की योजना बना रहा है.

हमास ने 10 फरवरी को इजरायल पर सीजफायर की शर्तों से पीछे हटने का आरोप लगाया था, जिसमें गाजा में मानवीय सहायता को रोकना भी शामिल है. हमास ने 11 फरवरी को बताया कि इसके जवाब में वह तीन बंधकों की होने वाली रिहाई में देरी करेगा.

Advertisement

हमास के सैन्य शाखा के प्रवक्ता अबू उबैदा ने इजरायल पर फिलीस्तीनियों पर गोलीबारी करने, उत्तरी गाजा में लोगों के लौटने में देरी और गाजा पट्टी में मानवीय सहायता को पहुंचने से रोकने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि 15 फरवरी को इजरायल और फिलिस्तीनी बंधकों की अदला बदली होनी थी. जिसमें सैंकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों के बदले में तीन और इजरायली बंधकों को रिहा किया जाना था. अब तक हमास ने इजरायल के 21 बंधकों को रिहा किया है, जिसके बदले में इजरायल ने सैंकड़ों फिलिस्तीनी बंदियों को रिहा किया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने इजरायल से और अधिक बंधकों की रिहाई के लिए दबाव बनाने का आग्रह किया है. हालांकि अभी ये क्लियर नहीं है कि नेतन्याहू की चेतावनी बचे हुए सभी बंधकों के लिए है या केवल उन तीन के लिए जिन्हें इस सप्ताह के अंत में रिहा किया जाना है.

ये भी पढ़ें - हमास ने गिफ्ट हैंपर देकर छोड़े इजरायली महिला बंधक, तोहफे में क्या दिया जानते हैं?

Advertisement

डॉनल्ड ट्रंप ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि अगर 15 फरवरी तक हमास सभी 70 बंधकों को रिहा नहीं करता तो इजरायल को पूरी तरह से सीजफायर रद्द कर देना चाहिए. हमास ने ट्रंप की टिप्पणियों को खारिज करते हुए जोर देकर कहा कि वह रिहाई तभी जारी रखेगा जब सभी पक्ष सीजफायर की शर्तों का पालन करेंगे. 

वीडियो: दुनियादारी: इजरायल ने वेस्ट बैंक में ऑपरेशन क्यों शुरू किया?

Advertisement