The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • israel hamas ceasefire hamas r...

हमास ने गिफ्ट हैंपर देकर छोड़े इजरायली महिला बंधक, तोहफे में क्या दिया जानते हैं?

Hamas ने 19 जनवरी को तीन Israeli बंधकों को रिहा किया. और उनके रिहा करने का एक वीडियो भी जारी किया. वीडियो में तीनों बंधकों के हाथ में एक गिफ्ट बैग दिख रहा था. ये बंदी 15 महीनों से हमास की कैद में थे.

Advertisement
Isreal hamas ceasefire benjamin netanyahu
हमास ने तीन इजरायली बंधकों को रिहा किया है. (इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
21 जनवरी 2025 (Published: 01:46 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इजरायल और हमास (Israel Hamas Ceasefire) के बीच लगभग 15 महीने चले युद्ध के बाद सीजफायर पर सहमति बन गई है. सीजफायर पर सहमत होने के बाद 19 फरवरी को हमास ने तीन इजरायली महिला बंधकों को रिहा किया. हमास की सैन्य शाखा कस्साम ब्रिगेड्स ने बंधकों की रिहाई का एक वीडियो भी जारी किया. इस वीडियों में कुछ ऐसा नजर आया. जिसने लोगों को चौंका दिया.

CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, जैसे ही रोमी गोनेन, डोरोन स्टीनब्रेचर और एमिली दामारी गाजा सिटी में जैसे ही रेड क्रॉस की SUV में बैठे. एक हमास सैनिक ने उन तीनों को कस्साम ब्रिगेड के लोगो के साथ एक पेपर बैग दिया. जो कि एक गिफ्ट बैग था. इसके बाद नकाबपोश सैनिक ने एक सर्टिफिकेट दिखाया. जिस पर हिब्रू और अरबी भाषा में 'रिहाई का निर्णय' लिखा हुआ था.

19 फरवरी को इजरायली सुरक्षा बलों ने एक फुटेज जारी किया था. जिसमें तीनों महिलाएं बैग ले जा रही थीं. हालांकि इसमें कस्साम ब्रिगेड का लोगो ब्लर कर दिया गया था. हमास ने तीनों महिला बंधकों को गाजा में रेड क्रॉस की मदद से इजरायली सेना को सौंप दिया.

तीन बंधकों में से एक रोमी गोनेन के परिवार के एक प्रतिनिधि ने सीएनन को बताया कि उन्हें जो बैग मिला था. उसमें सर्टिफिकेट, एक नेकलेस और तस्वीरें थीं. इजरायल की आंतरिक सुरक्षा एजेंसी (शिन बेट) ने इन सामानों को जब्त कर लिया है.

उन्होंने फोटो के बारे में डिटेल में नहीं बताया. लेकिन इजरायली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन तस्वीरों में महिलाओं के कैद में बिताए 15 महीनों को दिखाया गया है.

इन बंधकों के हैंडओवर के दौरान रेड क्रॉस के एक प्रतिनिधि को अरबी भाषा के एक डॉक्यूमेंट पर सिग्नेचर करने के लिए कहा गया. डॉक्यूमेंट में लिखा था. 'इजरायली कैदियों की प्राप्ति की रसीद'. मैं अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस का प्रतिनिधि स्वीकार करता हूं कि मुझे इस्लामिक प्रतिरोध आंदोलन हमास की सैन्य शाखा इज एद्दीन अल-कस्साम ब्रिगेड से कुल तीन कैदी मिले हैं, जो... '' और फिर बंधकों के नाम लिखे थे.

ये भी पढ़ें - युद्धविराम से पहले ही इजरायल ने गाजा में बरसाए बम, महिलाओं-बच्चों समेत 100 से ज्यादा की मौत

इजरायल और हमास के बीच सीजफायर समझौते के फर्स्ट फेज में हमास ने अपनी कैद से तीन इजरायली बंधकों को रिहा किया. इजरायल डिफेंस फोर्स ने बताया कि तीनों रिहा किए गए बंधक अपनी-अपनी मां के साथ इजरायली वायुसेना के हेलिकॉप्टर में  सवार होकर अस्पताल पहुंचे. जहां उनकी मुलाकात अपने परिवार के बाकी सदस्यों से हुई.

वीडियो: इजरायल-हमास सीजफायर के पीछे क्या कहानी है?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement