The Lallantop
Advertisement

रेणुकास्वामी मर्डर केस: एक्टर दर्शन को 6 सप्ताह की जमानत मिली, फैन की हत्या का आरोप लगा है

कन्नड़ अभिनेता Darshan को अपने पैरों का इलाज कराना है. कोर्ट ने उनको अपना पासपोर्ट जमा कराने और 7 दिनों के भीतर इलाज की जानकारी देने को कहा है.

Advertisement
Actor Darshan with Pavitra
एक्टर दर्शन को जमानत मिल गई है. (फाइल फोटो: इंडिया टुडे)
pic
सगाय राज
font-size
Small
Medium
Large
30 अक्तूबर 2024 (Published: 12:38 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कर्नाटक हाई कोर्ट ने अभिनेता दर्शन को 6 सप्ताह की जमानत (Actor Darshan Bail) दी है. उन्हें मेडिकल ग्राउंड के आधार पर जमानत मिली है. रेणुकास्वामी मर्डर केस के मामले में दर्शन कर्नाटक के बेल्लारी जेल में बंद हैं. उससे पहले उनको बेंगलुरु जेल में रखा गया था. फिर आरोप लगे कि उन्हें जेल में ‘VIP ट्रीटमेंट’ दी जा रही थी. इसके बाद उन्हें बेल्लारी ट्रांसफर कर दिया गया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कन्नड़ अभिनेता दर्शन को अपने पैरों का इलाज कराना है. कोर्ट ने उनको अपना पासपोर्ट जमा कराने और 7 दिनों के भीतर इलाज की जानकारी देने को कहा है. 

पिछले दिनों पुलिस ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल किया था. इसमें कहा गया कि दर्शन थुगुदीपा के कपड़ों और अभिनेत्री पवित्रा गौड़ा की जूती पर खून के धब्बे थे. पुलिस ने कहा कि दर्शन ने रेणुकास्वामी के साथ बेरहमी से मारपीट की. उनके निजी अंगों पर हमला किया. दर्शन के साथियों ने भी रेणुकास्वामी के साथ मारपीट की. जिससे उनकी मौत हो गई. चार्जशीट के अनुसार, एक्टर दर्शन ने पुलिस के सामने मारपीट की बात कबूली है.

ये भी पढ़ें: अभिनेता दर्शन के फैन रेणुकास्वामी की हत्या कैसे हुई? चार्जशीट में लिखी मिली असली वजह

दर्शन और पवित्रा गौड़ा समेत 17 आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था. 9 जून को बेंगलुरु में एक ऑटो चालक ने रेणुकास्वामी के शव को देखा था. बताया गया कि मरने वाला दर्शन का फैन था. दर्शन की ओर से कहा गया कि वो रेणुकास्वामी, पवित्रा गौड़ा को परेशान कर रहे थे. इसके बाद पट्टनगेरे गांव में उनके साथ मारपीट की गई. जब रेणुकास्वामी की मौत हो गई तो एक आरोपी ने एक्टर को इसकी जानकारी दी. इसके बाद आरोपियों ने शव को एक नाले के पास फेंक दिया. 

दर्शन ने पुलिस को बयान दिया कि घटना वाली रात के 9 बजे प्रदोष, विनय, नागराज और लक्ष्मण उनके घर आए. दर्शन ने कहा कि प्रदोष ने उनसे 30 लाख रुपये लिए और कहा कि वह मामले को संभाल लेगा. बाद में, प्रदोष वापस आया और 10 लाख रुपये और ले गया.

वीडियो: 'एक हाथ में चाय, दूसरे में सिगरेट...', जेल में हत्या के आरोपी अभिनेता दर्शन को मिल रहा VIP ट्रीटमेंट

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement