The Lallantop

रैपिडो राइडर ने महिला को थप्पड़ मारा, गाड़ी तेज चलाने से मना किया था

बेंगलुरुः महिला इंग्लिश में बात कर रही थी और रैपिडो ड्राइवर कन्नड़ में. दोनों एक दूसरे को ना बात समझा पा रहे थे ना समझ रहे थे. इसलिए मामला और बढ़ गया. महिला की बात से नाराज होकर ड्राइवर ने महिला को थप्पड़ मार दिया और सड़क पर धकेल दिया.

Advertisement
post-main-image
रैपिडो ड्राइवर पर FIR कर सकती है जयनगर पुलिस.

बेंगलुरु से एक रैपिडो के महिला को थप्पड़ मारने(Rapido driver slaps woman) की खबर सामने आई है. ये घटना कुछ दिनों पहले की है, लेकिन इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला शहर के जयनगर में एक फुटवियर शोरूम के पास का है. इंडिया टुडे के रिपोर्टर सगय राज के इनपुट के मुताबिक, रैपिडो ड्राइवर बहुत तेज गाड़ी चला रहा था. महिला आपत्ति जताते हुए बीच रास्ते में उतर गई. कुछ देर में ड्राइवर महिला की बीच बहस होने लगी और ड्राइवर हाथापाई पर उतर आया.

Advertisement

वहीं NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक महिला इंग्लिश बोल रही थी और ड्राइवर कन्नड़. दोनों एक दूसरे की बात को ठीक से समझ नहीं पा रहे थे. इसलिए मामला और बढ़ गया. कथित तौर पर महिला ने गाड़ी से उतर कर रैश ड्राइविंग की बात कहते हुए पेमेंट देने से मना कर दिया और हेल्मेट लौटा दिया. इस पर ड्राइवर और भड़क गया और महिला को थप्पड़ मार दिया.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर एक स्कूटी खड़ी है. महिला के सामने एक ड्राइवर है और साथ में कुछ कर्मचारी खड़े हैं. महिला उन्हें मामला बता रही होती है. इतने देर में काले स्वेटशर्ट में खड़ा ड्राइवर महिला को जोर थप्पड़ मारता है. फिर उसे धक्का देता है, जिसके बाद महिला सड़क पर गिर जाती है. आसपास खड़े लोग बस तमाशा देखते रहे, उनमें से कोई भी बीच बचाव के लिए आगे नहीं आया.

Advertisement

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पीड़िता शिकायत दर्ज कराने से बच रही थी. अधिकारियों के समझाने पर वह NCR (नॉन कॉग्निजेबल रिपोर्ट) कराने को राजी हो गई. NCR FIR से अलग होता है. इसे हिंदी में गैर संज्ञेय अपराध कहते हैं. FIR होने पर मामला कोर्ट तक जाता है, लेकिन NCR होने पर मामला थाने तक ही सीमित रहता है.

केस की गंभीरता को देखकर पुलिस तय करती है NCR दर्ज करना है या FIR. NCR के केस में पुलिस झगड़ा करने वालों को चेतावनी देती है. घटना दोबारा होती है तो पुलिस शिकायत आने पर FIR दर्ज करती है. फिलहाल जयनगर थाने की पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अब FIR भी कर सकती है.

ऐसा ही एक मामला पिछले साल सितंबर में आया था. बुकिंग कैंसिल करने पर ओला ऑटो ड्राइवर ने कथित तौर पर महिला को थप्पड़ मार दिया था. इसका भी वीडियो वायरल हुआ था. इसमें ड्राइवर को कहते हुए देखा जा सकता है, ‘तेरा बाप देता है क्या गैस के पैसे?’ मामला बढ़ने पर ड्राइवर ने महिला का फोन छीन लिया और पुलिस स्टेशन चलने को कहने लगा. इस पर महिला ने मना कर दिया तो ड्राइवर भाग गया. लेकिन बेंगलुरु पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

वीडियो: बाइक टैक्सी बैन, जुर्माने की राशि जानकर ओला, ऊबर और रैपिडो वाले दिल्ली में पंगा नहीं लेंगे!

Advertisement