The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Heavy gold and cash recovered from Ranya Rao home how she came under agency radar

एक्ट्रेस रान्या राव के घर से भी करोड़ों का सोना और कैश बरामद, कैसे जांच एजेंसियों की नजर में आईं?

Kannada Actress Arrested For Smuggling Gold: इससे पहले रान्या राव को 3 मार्च को रान्या राव को गिरफ्तार किया गया था. उसी दिन उनको आर्थिक अपराध कोर्ट (Economic Offences Court) में पेश किया गया. कोर्ट ने रान्या को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

Advertisement
ranya rao gold smuggling airport raid 4 crore cash jewellery trouble increases
कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव के घर पर राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के अधिकारियों ने रेड की है. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
5 मार्च 2025 (Published: 05:02 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को बेंगलुरु एयरपोर्ट से 14.2 किलो सोने की तस्करी करने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया था. इसके बाद बुधवार, 5 मार्च को उनके घर पर राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के अधिकारियों ने रेड की. बताया गया है कि इस दौरान घर 2.06 करोड़ रुपये के गहने और 2.67 करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ है. अधिकारियों ने पुष्टि की है कि लावेल रोड स्थित रान्या राव के घर की तलाशी ली गई है. यहां वह अपने पति के साथ रहती हैं. DRI के अधिकारियों के मुताबिक रान्या से कुल जब्ती 17.29 करोड़ रुपये पहुंच चुकी है.

इससे पहले रान्या राव को 3 मार्च को रान्या राव को गिरफ्तार किया गया था. उसी दिन उनको आर्थिक अपराध कोर्ट (Economic Offences Court) में पेश किया गया. कोर्ट ने रान्या को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

कैसे पकड़ी गईं रान्या राव?

अधिकारियों का कहना है कि रान्या राव ने अपने कपड़ों में सोने की छड़ें छिपा रखी थीं. कथित तौर पर उनके जैकेट के अंदर भी सोना मिला है. सोने का वजन 14.2 किलोग्राम मापा गया. इसकी कीमत 12.56 करोड़ रुपये बताई गई. दरअसल, डायरेक्टर ऑफ़ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की टीम ने ख़ुफिया सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की है. DRI के अधिकारियों के मुताबिक़, रान्या बार-बार अंतरराष्ट्रीय यात्राएं कर रही थीं. इसी के चलते एजेंसियां उन पर नजरें बनाए हुए थीं.

अधिकारियों ने पाया कि वो 15 दिनों के भीतर चार बार दुबई गई थीं. ऐसे में उनके अवैध गतिविधियों में लिप्त होने का शक पैदा हुआ. अधिकारियों का ये भी कहना है कि रान्या ने कस्टम की जांच से बचने की भी कोशिश की. इसके लिए उन्होंने अपने कॉन्टैक्ट्स का भी हवाला दिया. उन्होंने एयरपोर्ट से एस्कॉर्ट हासिल करने के लिए स्थानीय पुलिस से भी कॉन्टैक्ट किया था.

द हिंदू की ख़बर के मुताबिक़ रान्या राव कर्नाटक के सीनियर पुलिस अधिकारी के रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं. रामचंद्र कर्नाटक के पुलिस आवास निगम में डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस के पद पर तैनात हैं. इंडिया टुडे के इनपुट के मुताबिक़, अधिकारी इस एंगल से भी जांच कर रहे हैं कि क्या उनके पिता या किसी अधिकारी को इस सबके बारे में पता था.

अधिकारी इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि क्या एक्ट्रेस ने अकेले ही ये काम किया. या वो दुबई और भारत के बीच के किसी बड़े सोना तस्करी गैंग का हिस्सा थीं.

रान्या राव ने तीन फ़िल्मों में लीड रोल निभाया है. इनमें 2014 की फ़िल्म ‘माणिक्य’ भी शामिल है. इसमें उन्होंने सुदीप के साथ पहली बार काम किया था. 2016 की तमिल फ़िल्म 'वाघा' और 2017 की कन्नड़ फ़िल्म 'पटकी' में भी वो लीड रोल में रहीं.

वीडियो: एयरपोर्ट पहुंचते ही सेक्स स्कैंडल के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना गिरफ्तार

Advertisement