बांग्लादेश में इंकलाब मंचा के नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद हिंसा का दौर जारी है. इस बीच, एक और छात्र नेता को गोली मार दी गई है. अज्ञात हमलावरों ने नेशनल सिटिजन पार्टी (NCP) के एक सीनियर नेता के सिर में गोली मार दी. गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है (Bangladesh NCP Leader Shot).
उस्मान हादी के बाद बांग्लादेश में एक और छात्रनेता पर जानलेवा हमला, अज्ञात हमलावरों ने सिर में मारी गोली
Bangladesh Violence: अज्ञात हमलावरों ने नेशनल सिटिजन पार्टी (NCP) के एक सीनियर नेता के सिर में गोली मार दी. इससे पहले, कट्टरपंथी नेता Sharif Osman Hadi की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.


बांग्लादेशी अखबार डेली न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित की पहचान मोहम्मद मोतलेब सिकदर (42) के तौर पर हुई है. मोतलेब, NCP के श्रमिक संगठन के केंद्रीय आयोजक हैं. यह हमला खुलना जिले के सोनडांगा इलाके में हुआ. पुलिस अधिकारी मोहम्मद रफीकुल इस्लाम ने बताया कि सोमवार, 22 दिसंबर को सुबह करीब 11:45 बजे बदमाशों ने उनके सिर को निशाना बनाकर गोली चलाई.
उन्हें गंभीर हालत में खुलना मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों के हवाले से, पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोतालेब खतरे से बाहर है. गोली उसके कान के एक तरफ से अंदर गई और स्किन को चीरती हुए दूसरी तरफ से निकल गई. NCP के एक नेता ने बताया कि पार्टी कुछ दिनों में खुलना में एक मंडल श्रमिक रैली आयोजित करने वाली थी. वह उसी पर काम कर रहे थे. तभी उन पर हमला हो गया.
सोनाडांगा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर अनिमेष मंडल ने स्थानीय अखबार प्रोथोम आलो को बताया कि जब मोतलेब को बदमाशों ने गोली मारी, तो वहां मौजूद लोग पहले उसे खुलना मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए. बाद में, वहां से उसे सिर का सीटी स्कैन कराने के लिए सिटी डायग्नोस्टिक सेंटर ले जाया गया. उन्होंने बताया कि मोतलेब को गाजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पीछे एक घर में गोली मारी गई थी. घटना की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: 'भारत विरोधी' शरीफ उस्मान हादी कौन थे जिनकी मौत ने बांग्लादेश में फिर 'आग' लगा दी है?
इससे पहले, कट्टरपंथी नेता शरीफ उस्मान हादी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद ढाका समेत बांग्लादेश के कई हिस्सों में हिंसा भड़क उठी. 32 साल के हादी पर 12 दिसंबर को ढाका के बिजॉयनगर इलाके में चुनाव प्रचार के दौरान हमला हुआ था. अज्ञात हमलावरों ने उन्हें सिर पर गोली मारी थी. उन्हें इलाज के लिए सिंगापुर ले जाया गया था. 18 दिसंबर को उनकी मौत हो गई.
वीडियो: उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत सतर्क
















.webp)



