The Lallantop

'संघ के स्कूलों में क्रिसमस नहीं मनाया गया...', केरल सरकार ने लगाए गंभीर आरोप

राज्य सरकार ने कहा कि Kerala जैसे राज्य में इस तरह की घटनाएं पहले कभी नहीं देखी गई हैं, जहां धर्मनिरपेक्ष परंपरा रही है. सरकार ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं. क्या है पूरा मामला?

Advertisement
post-main-image
राज्य मंत्री ने कहा कि स्कूल ऐसी जगह है, जहां बच्चे जाति और धर्म से परे जाकर एक साथ सीखते हैं. (सांकेतिक फोटो: आजतक)

केरल सरकार ने उन खबरों की कड़ी निंदा की है, जिनमें कहा गया था कि कुछ प्राइवेट स्कूलों ने क्रिसमस (Christmas) सेलिब्रेशन पर कथित तौर पर रोक लगा दी है. साथ ही इस कार्यक्रम को मनाने के लिए जिन छात्रों से पैसे इकट्ठा किए गए थे, वे भी उन्हें वापस कर दिए गए हैं. केरल सरकार ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि स्कूलों को ‘सांप्रदायिक प्रयोगशाला’ (कम्‍युनल लैब) बनने नहीं दिया जाएगा.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, CPI (M) के मुखपत्र ‘देशाभिमानी’ ने एक न्यूज रिपोर्ट प्रकाशित की, जिसमें आरोप लगाया गया है कि संघ परिवार द्वारा संचालित कुछ स्कूलों और एक प्राइवेट स्कूल ने क्रिसमस समारोह नहीं मनाया. इसके बाद केरल के शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर यही आरोप दोहराए. हालांकि, RSS और उस प्राइवेट स्कूल के मैनेजमेंट दोनों ने इन आरोपों का खंडन किया है.

राज्य सरकार ने कहा कि केरल जैसे राज्य में इस तरह की घटनाएं पहले कभी नहीं देखी गई हैं, जहां धर्मनिरपेक्ष परंपरा रही है. राज्य सरकार ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं. शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने पत्रकारों से कहा,

Advertisement

शैक्षणिक संस्थानों में धर्म या आस्था के आधार पर लोगों को बांटने वाले उत्तर भारतीय मॉडलों को लागू करने की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी. छात्रों के बीच बांटने वाले विचार बोने का कोई भी प्रयास नामंजूर है.

उन्होंने कहा कि स्कूल ऐसी जगह है, जहां बच्चे जाति और धर्म से परे जाकर एक साथ सीखते और बढ़ते हैं. राज्य मंत्री ने कहा कि ओणम, क्रिसमस और ईद जैसे त्योहार परंपरागत रूप से राज्य के स्कूलों में एक साथ मनाए जाते रहे हैं, जिससे बच्चों को आपसी सम्मान, प्रेम और साथ रहने की भावना पनपती है.

ये भी पढ़ें: 'रेलवे ने छात्रों से गवाया RSS का गीत,' केरल CM पिनाराई विजयन भड़के तो स्कूल ने दी सफाई

Advertisement

शिवनकुट्टी ने आगे कहा कि सभी स्कूल भारत के संविधान और देश के कानूनों से बंधे हैं और धर्मनिरपेक्षता के मूल्यों को बनाए रखने की जिम्मेदारी रखते हैं. इस तरह की प्रथाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी देते हुए मंत्री ने कहा कि स्कूलों को संकीर्ण राजनीतिक या सांप्रदायिक हितों की आड़ में काम करने की अनुमति नहीं दी जा एगी.

RSS के एक पदाधिकारी ने कहा कि उनकी जानकारी के मुताबिक, ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है. इस बीच, हिंदू मैनेजमेंट स्कूल के अधिकारियों ने भी स्पष्ट किया कि उनके संस्थान में क्रिसमस समारोह पर कोई प्रतिबंध नहीं है.

वीडियो: 'रेलवे ने छात्रों से RSS का गीत गवाया...', केरल CM पिनाराई विजयन भड़के, स्कूल क्या बोला?

Advertisement