The Lallantop

गणित का पेपर देने आई थी 10वीं की छात्रा, प्रश्नपत्र समझाने के बहाने स्कूल मैनेजर ने रेप किया

रेप का ये मामला जिले के भीमपुरा थाना क्षेत्र का है. पुलिस के अनुसार 1 मार्च को गाजीपुर जिले के रहने वाली कक्षा 10 की एक छात्रा अपनी परीक्षा देने बलिया आई थी. भीमपुरा थाना क्षेत्र में स्कूल में वो उस दिन गणित का एग्जाम देने पहुंची थी. आरोप है कि उसी दौरान स्कूल मैनेजर जनार्दन यादव ने छात्रा की मदद करने के बहाने एक कमरे में ले जाकर उसके साथ रेप किया.

Advertisement
post-main-image
पुलिस को शिकायत में बच्ची के चाचा ने आरोप लगाया कि उनकी भतीजी के साथ स्कूल के प्रबंधक ने यौन शोषण किया. (फोटो- )

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में कथित तौर पर एक स्कूल मैनेजर ने 10वीं की छात्रा के साथ रेप किया (Ballia teenage girl rape). छात्रा गाजीपुर जिले से अपनी बोर्ड की परीक्षा देने आई थी. आरोपी मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसे समाजवादी शिक्षक सभा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी बताया जा रहा है. पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े अनिल अकेला की रिपोर्ट के मुताबिक रेप का ये मामला जिले के भीमपुरा थाना क्षेत्र का है. पुलिस के अनुसार 1 मार्च को गाजीपुर जिले के रहने वाली कक्षा 10 की एक छात्रा अपनी परीक्षा देने बलिया आई थी. भीमपुरा थाना क्षेत्र में स्कूल में वो उस दिन गणित का एग्जाम देने पहुंची थी. आरोप है कि उसी दौरान स्कूल मैनेजर जनार्दन यादव ने छात्रा की मदद करने के बहाने एक कमरे में ले जाकर उसके साथ रेप किया.

पुलिस ने बताया कि 16 मार्च को भीमपुरा थाने में एक प्रार्थना पत्र दिया गया था. जिसमें बच्ची के चाचा ने आरोप लगाया कि उनकी भतीजी के साथ स्कूल के प्रबंधक ने रेप किया. प्रकरण पुराना होने के नाते इसकी जांच कराई गई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी जनार्दन यादव को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

मामले को लेकर छात्रा ने बताया कि मैनेजर जनार्दन यादव प्रश्न पत्र समझाने के बहाने उसे परिसर में बने एक कमरे में ले गया. वहां उससे जबरन रेप किया, साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. परीक्षा खत्म होने के बाद जब छात्रा घर लौटी तो वो डरी-सहमी थी. परिवार के कई बार पूछने पर उसने पूरी घटना के बारे में बताया. इसके बाद 16 मार्च को उसके चाचा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. 

रिपोर्ट के मुताबिक SP ओमवीर सिंह ने बताया,

“छात्रा के चाचा की शिकायत पर जनार्दन यादव के खिलाफ आईपीसी और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. 16 मार्च को मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने 17 मार्च को जनार्दन यादव को गिरफ्तार कर लिया. छात्रा को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.”

Advertisement

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय सचिव आनंद यादव ने इस बात की पुष्टि की है कि जनार्दन यादव उनके संगठन का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है. आरोपी जनार्दन यादव एक ही स्कूल संचालित करता है. उसने समाजवादी पार्टी के जिले के नेताओं के साथ जुड़कर लखनऊ आते जाते बड़े नेताओं से परिचय बना लिया था.

वीडियो: UP के Ballia में सामूहिक विवाह का वीडियो वायरल, बिना दूल्हे के ही दुल्हनों की हो गई शादी

Advertisement