उत्तर प्रदेश के बागपत (Baghpat) में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ग्राहकों को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद हिंसक झड़प में बदल गया. इस मारपीट में एक शख्स की जान चली गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कई लोगों को हिरासत में लिया है.
एक दुकानदार बोला- 'मेरे यहां से खरीदो लहंगा', दूसरे ने अपने यहां खींचा, हो गई झड़प, एक की मौत
Baghpat News: ग्राहक को लेकर पहले मामूली कहासुनी हुई, फिर मामला मारपीट तक पहुंच गया. हाथापाई के दौरान एक शख्स जमीन पर गिर पड़ा. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.


आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरा मामला बागपत जिले की बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के बावली रोड मार्केट का है. मृतक की पहचान हारून के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, उस्मान और नवाब की दुकानें आमने-सामने हैं. 2 दिसंबर की दोपहर में एक ग्राहक शादी के लिए लहंगा देखने उस्मान की दुकान पर पहुंचा था.
इसी दौरान नवाब की दुकान पर मौजूद लड़कों ने उसी ग्राहक को अपनी दुकान पर बुलाने की कोशिश की और उसे अपने साथ ले भी गए. इस बात का उस्मान पक्ष ने विरोध किया. पहले मामूली कहासुनी हुई, फिर मामला मारपीट तक पहुंच गया. हाथापाई के दौरान हारून जमीन पर गिर पड़े. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: बागपत चाट युद्ध को हुए 4 साल, ऐसी जंग जो चाट पर लड़ी गई, वीडियो फिर हुआ वायरल
‘हार्ट अटैक की आशंका’रिपोर्ट के मुताबिक, हारून के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं मिला है. शुरुआती आशंका हार्ट अटैक की जताई जा रही है, लेकिन मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मारपीट में कई अन्य लोग भी घायल हुए हैं. पुलिस ने घायलों को कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (CHC) भेज दिया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
घटना के बाद पुलिस ने प्रेस नोट जारी किया है और झगड़े में शामिल कई लोगों को हिरासत में लिया है. मार्केट में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जो इस मौत का पूरा सच सामने लाएगी.
वीडियो: बागपत 'चाट युद्ध' के दो साल होने पर ट्रेंड हुआ Battle Of Baghpat, अब ऐसे दिखते हैं वायरल चचा!











.webp)





.webp)



