The Lallantop

पूरी पीठ पर टैटू बनवाने गया था करोड़ों फॉलोवर्स वाला इनफ्लुएंसर, मौत हो गई

टैटू स्टूडियो का मालिक ही Ricardo Godoi की पीठ पर टैटू बनाने वाला था. उसने बताया कि बेहोशी और ट्यूब लगाने के शुरूआती दौर में ही उन्हें हार्ट अटैक आया. इसके बाद तुरंत उनका चेकअप कराया गया.

Advertisement
post-main-image
ऑटो इंफ्लुएंसर रिकार्डो गोडोई. (फाइल फोटो: सोशल मीडिया)

ब्राजील के एक 45 साल के सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर की हार्ट अटैक से मौत हो गई. ऑटो इनफ्लुएंसर रिकार्डो गोडोई (Ricardo Godoi Death) को जब हार्ट अटैक आया, तब वो अपनी पूरी पीठ पर टैटू बनवाने गए थे. टैटू बनाने की प्रक्रिया शुरू होने से पहले, उन्हें बेहोश करने के लिए सामान्य एनेस्थीसिया दिया गया था. बेहोशी की प्रक्रिया शुरू होने के बाद और उनकी पीठ पर इंक लगाने से ठीक पहले, उनकी मौत हो गई. मामला 20 जनवरी का है. 

Advertisement

एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए उनकी मौत की जानकारी दी गई है. 

Ricardo Godoi
इंस्टा पोस्ट.

डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सांता कैटरीना स्थित टैटू स्टूडियो ने इनफ्लुएंसर के टैटू के लिए पहले से तैयारी की थी. उन्होंने दावा किया है कि मौके पर सभी उपकरण, स्टाफ और दवाओं के साथ एक निजी अस्पताल की टीम को भी नियुक्त किया था. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 99.98% बॉडी पर टैटू ही टैटू गुदवा बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, सैनिक रही इस महिला की कहानी दंग कर देगी

टैटू स्टूडियो का मालिक ही रिकार्डो की पीठ पर टैटू बनाने वाला था. उसने बताया कि बेहोशी और ट्यूब लगाने के शुरूआती दौर में ही उन्हें हार्ट अटैक आया. इसके बाद तुरंत उनका चेकअप कराया गया. इनफ्लुएंसरको होश में लाने के लिए कार्डियोलॉजिस्ट को बुलाया गया, लेकिन दुर्भाग्य से सफलता नहीं मिली. टैटू स्टूडियो के मालिक ने कहा कि रिकार्डो एक कस्टमर के साथ-साथ उनके अच्छे दोस्त भी थे. 

उन्होंने दावा किया कि रिकार्डो का ब्लड टेस्ट कराया गया था, जिससे पता चला कि टैटू बनाने में कोई जोखिम नहीं है. उन्होंने ये भी बताया कि इस प्रक्रिया में आने वाले जोखिम को लेकर रिकार्डो ने एक सहमति पत्र पर साइन किया था. 

Advertisement

मृतक के दोस्त एडुआर्डो रजुक ने कहा कि घटना वाली सुबह ही उन्होंने रिकार्डो से बात की थी. उन्हें इस घटना की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी और शुरुआत में तो उनको इस खबर पर भरोसा ही नहीं हुआ.

रिकार्डो लग्जरी गाड़ियों के बारे में पोस्ट करते थे. वो गोडोई प्रीमियम ग्रुप के CEO भी थे. अपनी मौत से पहले उन्होंने अपने प्रशंसकों को बताया था कि वो इस प्रक्रिया वो फिर से पोस्ट करना शुरू करेंगे. सोशल मीडिया पर रिकार्डो के 2.25 करोड़ से ज्यादा फॉलोवर्स थे.

वीडियो: गले पर टैटू ऐसा बनवाया कि घर वालों ने दौड़ा लिया,गुना में लड़के की कहानी याद रहेगी

Advertisement