The Lallantop

चचेरी बहन से राखी बंधवाई, कुछ घंटे बाद रेप किया, मारा और फंदे से लटका दिया

Auraiya Man Rapes And Kills Cousin: अधिकारियों ने बताया कि घर पहुंचते ही कई जगहों पर खून के धब्बे दिखे, जिससे उन्हें समझ आ गया कि ये आत्महत्या का मामला नहीं है.

Advertisement
post-main-image
शराब के नशे में आरोपी ने अपनी चचेरी बहन का रेप किया. (फोटो- आजतक)

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में 33 साल के एक शख्स ने अपनी 14 साल की चचेरी बहन का कथित तौर पर रेप किया. आरोप है कि इसके बाद उसने पीड़िता की हत्या कर दी और उसके शव को फंदे से लटका दिया. ताकि ये आत्महत्या का मामला लगे. आरोप है कि उसने ये अपराध रक्षाबंधन के दिन पीड़िता से राखी बंधवाने के कुछ घंटों बाद किया.

Advertisement

पुलिस ने ये भी बताया कि अगले दिन जब जांच चल रही थी, तब वो ‘गुमराह करने’ के लिए घर वापस लौटा. जानकारी मिली है कि जब पुलिस घरवालों से पूछताछ कर रही थी, तब आरोपी उन्हें जवाब भी नहीं देने दे रहा था. ऐसे में पुलिस को शक हुआ और उसके बाद पूरे मामले का खुलासा भी.

Auraiya SP ने क्या बताया?

NDTV की खबर के मुताबिक, शनिवार, 9 अगस्त की सुबह 33 साल का सुरजीत सक्सेना अपने चाचा के घर गया और अपनी बहन से राखी बंधवाई. आजतक से जुड़े सूर्य प्रकाश शर्मा के इनपुट के मुताबिक, घटना वाले दिन पीड़िता की मां और बहनें घर पर नहीं थीं. वो लोग नोएडा गए हुए थे.

Advertisement

10 अगस्त की सुबह जब पुलिस को सूचना मिली, तो पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. अधिकारियों ने बताया कि घर पहुंचते ही कई जगहों पर खून के धब्बे दिखे, जिससे उन्हें समझ आ गया कि ये आत्महत्या का मामला नहीं है. उन्होंने परिवार के सदस्यों से पूछताछ शुरू की और पाया कि सुरजीत अक्सर उनके यहां आता रहता था. पूछताछ के दौरान पुलिस को सुरजीत की हरकतों पर शक हुआ. जब भी परिवार के सदस्यों से सवाल पूछा जाता, सुरजीत आगे बढ़कर जवाब देने लगता. 

ये भी पढ़ें- विकलांग लड़की का रेप, सुनसान सड़क पर जान बचाने के लिए भागती दिखी पीड़िता

औरैया जिले के SP अभिजीत आर शंकर ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें बलात्कार की पुष्टि हुई. सुरजीत को मंगलवार, 12 अगस्त को हिरासत में ले लिया गया और पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है.

Advertisement

पुलिस ने ये भी बताया कि घटना के वक्त उसने बहुत ज्यादा शराब पी रखी थी. उसके खिलाफ BNS की संबंधित धाराओं और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

वीडियो: रेप, मर्डर और दफनाने के आरोप, धर्मस्थला में इस चिट्ठी ने मचाया हड़कंप

Advertisement